21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी की सरकार चलाने वालों को काम में विश्वास नहीं : नीतीश

गोपालगंज/देसरी/सीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालगंज के मांझा, हाजीपुर के देसरी व सीतामढ़ी के पुपरी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 वर्षों तक पति-पत्नी की सरकार चलाने वालों को काम में विश्वास नहीं है. वे केवल समाज में टकराव और बंटवारा […]

गोपालगंज/देसरी/सीतामढ़ी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालगंज के मांझा, हाजीपुर के देसरी व सीतामढ़ी के पुपरी में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 वर्षों तक पति-पत्नी की सरकार चलाने वालों को काम में विश्वास नहीं है.
वे केवल समाज में टकराव और बंटवारा करवाने में विश्वास रखते हैं. हम किसी की उपेक्षा नहीं करते हैं. हम सभी का ख्याल रखते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हमने कानून का राज कायम किया है. परिस्थितियां बदली हैं. न्याय के साथ बिहार में विकास हो रहा है. तीसरी बार जब आपने मौका दिया तो हर घर बिजली पहुंचाने का काम किया. अब हर घर में बल्ब जलने लगे हैं, अब लालटेन का समय खत्म हो गया. 31 दिसंबर तक सभी किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. अल्पसंख्यक समुदाय, अनुसूचित जाति, जनजाति के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया है.
महिलाओं का सम्मान सुशासन की सरकार में बढ़ी है. आज पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार से सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि लगभग 50 हजार करोड़ रुपये पुल-पुलिया व सड़क के निर्माण के लिए मिले हैं. हर गांव, हर गली को पक्की सड़क से जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहते है. जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल काॅलेज, पॉलिटेक्निक खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है.
विदेशों में भारत देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. नीतीश कुमार ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग फंसाने की बात कहते हैं, उन्हें संविधान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वे लोगों को गुमराह करने के लिए चुनाव में दुष्प्रचार कर रहे हैं. ऐसे लोग सेवा नहीं, सत्ता में माल कमाने के लिए आना चाहते हैं. घोटाला करने के आरोप में कोर्ट ने सजा सुनायी है, तो फिर फंसाने की बात कहां से आ गयी. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें