Advertisement
बेगूसराय, आरा व उजियारपुर में करेंगे प्रचार, लालू साथ होते तो महागठबंधन मजबूत होता : डीपी त्रिपाठी
पटना : राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव डीपी त्रिपाठी ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि तेजस्वी यादव कई मामले में तेजस्वी हैं. लेकिन लालू प्रसाद जेल से बाहर होते, तो महागठबंधन का स्वरूप कुछ और होता. राकांपा ने सिर्फ कटिहार सीट मांगी थी, जिसे नजरअंदाज किया गया. इस कारण कटिहार, […]
पटना : राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव डीपी त्रिपाठी ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि तेजस्वी यादव कई मामले में तेजस्वी हैं. लेकिन लालू प्रसाद जेल से बाहर होते, तो महागठबंधन का स्वरूप कुछ और होता. राकांपा ने सिर्फ कटिहार सीट मांगी थी, जिसे नजरअंदाज किया गया. इस कारण कटिहार, गया, हाजीपुर, शिवहर, काराकाट व नालंदा से राकांपा ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के राजनीतिक रणनीतिकार रहे त्रिपाठी ने कहा कि कन्हैया के लिए बेगूसराय सीट की मांग भी राकांपा ने की थी, लेकिन वहां भी राजद ने उम्मीदवार उतारा, जो हमारी समझ से परे है. बावजूद इसके बिहार में जहां से राकांपा व वाम दलों के उम्मीदवार खड़े हैं, इसके अलावा सभी सीटों पर महागठबंधन का राकांपा समर्थन करेगी. वे बेगूसराय, उजियारपुर, आरा में चुनाव प्रचार करने जायेंगे. पत्रकारों के एक सवाल जवाब में त्रिपाठी ने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है और महागठबंधन एक क्षेत्रीय पार्टी है.
ऐसे में हमें क्या औकात दिखा सकते हैं. हमारा लक्ष्य एक है कि विपक्ष चुनाव नतीजा के आने के 24 घंटे के अंदर सत्ता में आये. देश में जो मोदी के विरुद्ध लहर है, उससे यह लगता है कि मोदी सरकार भी बीजेपी की इंडिया साइनिंग की तरह ही गुम हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement