Advertisement
नौबतपुर : शराब के साथ मां-बेटी और सप्लायर गिरफ्तार
नौबतपुर : पुलिस ने गुरुवार को निसरपुरा से अंग्रेजी शराब के साथ मां-बेटी को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस के अनुसार निसरपुरा निवासी गोपाल साव की पत्नी रेणु देवी अपनी बेटी निशु कुमारी के साथ घर पर ही शराब बेचती थी. जिसे आज दोपहर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष […]
नौबतपुर : पुलिस ने गुरुवार को निसरपुरा से अंग्रेजी शराब के साथ मां-बेटी को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस के अनुसार निसरपुरा निवासी गोपाल साव की पत्नी रेणु देवी अपनी बेटी निशु कुमारी के साथ घर पर ही शराब बेचती थी. जिसे आज दोपहर को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि रेणु देवी के घर से रॉयल चैलेंज की सात व इंपीरियल ब्लू की दो बोतलों के अलावा एक मोबाइल बरामद किया गया है. बताते चलें कि रेणु देवी अपहरण एवं अवैध शराब बेचने के मामले में पहले भी दो बार जेल जा चुकी है. मालूम हो कि रेणु देवी अपहरण के एक मामले में बिहटा थाना में नामजद आरोपित है. पुलिस की मानें तो रेणु देवी निसरपुरा बाजार में लकठो, निमकी एवं खाज की एक दुकान चलाती है.
इसी दुकान की आड़ में वर्षों से शराब का धंधा करती थी.उधर, गिरफ्तारी रेणु देवी की निशानदेही पर पुलिस ने भवानीचक (अमरपुरा) में छापेमारी कर दीनानाथ राम के पुत्र अखिलेश राम को तीन बोतल शराब व 70 हजार नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार अखिलेश अंग्रेजी शराब का सप्लायर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement