Advertisement
पटना : यह मोदी के मानसिक दिवालियापन की पराकाष्ठा : तेजस्वी
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी हार देख बौखला गये हैं. यह उनके मानसिक दिवालियापन की पराकाष्ठा है.देश के लाखों करोड़ रुपये लुटाकर भगाने वाले और लूटकर भागने वाले एक ही वर्ण और जाति-बिरादरी के हैं. इन भगौड़े डकैतों और चोर-लुटेरों में एक भी दलित, पिछड़ा, आदिवासी और मुसलमान नहीं है. […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी हार देख बौखला गये हैं. यह उनके मानसिक दिवालियापन की पराकाष्ठा है.देश के लाखों करोड़ रुपये लुटाकर भगाने वाले और लूटकर भागने वाले एक ही वर्ण और जाति-बिरादरी के हैं.
इन भगौड़े डकैतों और चोर-लुटेरों में एक भी दलित, पिछड़ा, आदिवासी और मुसलमान नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद वो हैं, जिन्होंने संघियों की आंखों में उंगली डाल और उनकी नाक में रस्सी पिरोई है. कोई और बहाना खोजिए राफेल चोर के गोतिया भाई. लालू प्रसाद ने संघ की घृणित नफरती राजनीति को बिहार में पांव पसारने नहीं दिया. आडवाणी की उन्मादी यात्रा को रोका.
15 वर्षों में एक भी दंगा होने नहीं दिया. हार की बौखलाहट में आपकी कुतर्कों से परिपूर्ण मूर्खता पर ठहाके लगा लोग हंस रहे हैं. बिहार में संघ के असल जन्मदाता नीतीश कुमार हैं. पलटी मारने के छह महीने बाद संघियों ने इनको दूध पिलाना बंद किया तो फिर लालू प्रसाद की शरण में आना चाहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement