21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 वर्ष तक के कैंसर रोगियों का आज से होगा फ्री इलाज

पटना : 18 वर्ष तक के सभी कैंसर रोगियों की महावीर कैंसर संस्थान अब पूरी तरह नि:शुल्क चिकित्सा करेगा. कैशलेस की तर्ज पर शुरू की जा रही इस सेवा में अस्पताल के बेड चार्ज, जांच, इलाज और मरीज के भोजन के साथ-साथ दवाओं और रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी आदि का पूरा खर्च भी शामिल होगा. महावीर मंदिर […]

पटना : 18 वर्ष तक के सभी कैंसर रोगियों की महावीर कैंसर संस्थान अब पूरी तरह नि:शुल्क चिकित्सा करेगा. कैशलेस की तर्ज पर शुरू की जा रही इस सेवा में अस्पताल के बेड चार्ज, जांच, इलाज और मरीज के भोजन के साथ-साथ दवाओं और रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी आदि का पूरा खर्च भी शामिल होगा. महावीर मंदिर न्यास खर्च वहन करेगा. न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के शुभ अवसर पर शनिवार से यह व्यवस्था लागू हो जायेगी.

नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ हर जाति, संप्रदाय और वर्ग के लोगों को समान रूप से उपलब्ध होगा और इसके लिए आय की कोई सीमा नहीं निर्धारित होगी. प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों और बंग्लादेश व नेपाल जैसे आसपास के देशों से आनेवाले मरीज भी इस नि:शुल्क सुविधा का लाभ ले पायेंगे.
35 वर्ष तक के कैंसर मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा देने की योजना : आचार्य कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर न्यास की योजना 35 वर्ष तक के मरीजों को यह पूरी तरह नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने की है.
लेकिन यह एकबारगी न करके धीरे धीरे किया जायेगा. 18 वर्ष तक के मरीजों के नि:शुल्क इलाज के साथ इसकी शुरूआत हुई है, जिसे क्रमिक रुप से पहले 21 वर्ष, फिर 25 वर्ष, उसके बाद 30 और अंत में 35 वर्ष तक के मरीजों तक ले जाया जायेगा.
मिलती रही है 15000 रुपये की आर्थिक सहायता
18 वर्ष से कम उम्र के कैंसर मरीजों को अब तक महावीर कैंसर संस्थान के द्वारा 15000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती रही है. साथ ही, बीपीएल कैंसर रोगियों को 15000 रुपये और आर्थिक सहायता के लिए आवेदन करने वाले सभी कैंसर रोगियों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता यहां उपलब्ध है.
मरीजों को यहां तीन समय का नि:शुल्क भोजन की भी व्यवस्था है. साथ ही उन्हें 100 रुपये की न्यूनतम दर पर प्रति यूनिट खून उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें