Advertisement
पटना : फर्जी खाता बनवाने वाला गिरोह सक्रिय, 25 हजार में जालसाजों को बेचता है एक खाता
जालसाज ने पूछताछ में कई अहम जानकारियों का किया खुलासा पटना : लॉटरी व अन्य प्रलोभन देकर करोड़ों की जालसाजी करने वाले जालसाज विजय सिंह ने पूछताछ में कई अहम जानकारियों का खुलासा किया है. जालसाज विजय ने पुलिस को बताया कि उसने खगड़िया, पश्चिम बंगाल में सक्रिय गिरोह से फर्जी खाता 25 हजार रुपये […]
जालसाज ने पूछताछ में कई अहम जानकारियों का किया खुलासा
पटना : लॉटरी व अन्य प्रलोभन देकर करोड़ों की जालसाजी करने वाले जालसाज विजय सिंह ने पूछताछ में कई अहम जानकारियों का खुलासा किया है.
जालसाज विजय ने पुलिस को बताया कि उसने खगड़िया, पश्चिम बंगाल में सक्रिय गिरोह से फर्जी खाता 25 हजार रुपये देकर खरीदा था. लोगों से वह उन्हीं फर्जी खाता में पैसे डलवाता था, ताकि कोई पकड़ नहीं सके. उक्त फर्जी खाता फर्जी नाम व पते के आधार पर बैंक से खुलवाये जाते थे. जिसके कारण अगर पुलिस उस पते पर खोजने भी गयी तो उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिलता था. जिसके कारण गिरोह के सदस्यों को पकड़ना पुलिस के लिए काफी मुश्किल होता है. जालसाज विजय ने अपने दो सही खाता खुलवा रखा था और जालसाजी से एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे निकालने के बाद वह अपने सही खाते में जमा कर देता था.
जालसाज से जुड़े ऑनलाइन साइट्स के कर्मियों की पहचान में जुटी पुलिस : पुलिस ने विजय कुमार सिंह के पास से पांच मोबाइल फोन जब्त किये हैं. पांचों में अलग-अलग सिम नंबर लगे हुए हैं, जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर लिये गये हैं. पुलिस इन तमाम नंबरों का सीडीआर निकाल रही है. इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि जालसाज की किससे-किससे बात होती थी. इसके बाद उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
साइबर अपराधी विजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बैंक एकाउंट खंगाल रही है. पुलिस की नजर उसके करीबियों पर भी है. बैंक एकाउंट में ट्रांजक्शन का डिटेल देखा जा रहा है. पुलिस कुछ बैंक एकाउंट को फ्रीज कर सकती है. क्योंकि विजय और उसके साथियों ने काफी संपत्ति और पैसा बनाया है. इसकी जांच शुरू हो गयी है.
हो रही छापेमारी
जालसाज ने अपने गिरोह के कई अन्य साथियों के नामों की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस उन लेागों को पकड़ने के लिए नालंदा, नवादा व पटना में लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement