बिहटा / पटना : किशुनपुर जीजे कॉलेज मार्ग में बोरिंग के साईफन के पास बिहटा के किशुनपुर निवासी सह प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र राम को अज्ञात अपराधियों ने बीती रात गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता जितेंद्र अपनी बाइक से देर रात घर लौट रहा था, तो रास्ते मे अपराधियो ने घटना का अंजाम दिया है. मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बिहटा पुलिस को दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि जितेंद्र राम बसपा का नेता भी था.
रुपये के लेन-देन को लेकर मिली थी धमकी
जितेंद्र राम मूलरूप जमीन का कारोबार करता था. जमीन देने के एवज में दर्जनों लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये ले रखा था. जमीन या बकाया रुपये की मांग लोग लगातार कर रहे थे. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर बकाया रुपये लौटाने को लेकर दो दिन पूर्व धमकी भी दी गयी थी. साथ ही कहा गया था कि पैसे नहीं लौटाने पर अंजाम भुगतना होगा. बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर जीतेंद्र राम मंगलवार को पटना गया था. वहां से लौटने के दौरान घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.