Advertisement
पटना : अस्पताल के कर्मियों से भिड़े मेडिकल छात्र, की तोड़-फोड़
पैथोलॉजी कलेक्शन नहीं लिया तो हुआ हंगामा जांच को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी गठित आज देगी रिपोर्ट पटना : आइजीआइएमएस में साथी की पैथोलॉजी रिपोर्ट नहीं लिये जाने से नाराज मेडिकल छात्र सोमवार को अस्पताल के कर्मियों से ही भिड़ गये. इसमें दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें चार-पांच लोगों के चोटिल […]
पैथोलॉजी कलेक्शन नहीं लिया तो हुआ हंगामा
जांच को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी गठित आज देगी रिपोर्ट
पटना : आइजीआइएमएस में साथी की पैथोलॉजी रिपोर्ट नहीं लिये जाने से नाराज मेडिकल छात्र सोमवार को अस्पताल के कर्मियों से ही भिड़ गये. इसमें दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें चार-पांच लोगों के चोटिल होने की सूचना है. इस दौरान तोड़-फोड़ व हंगामा हुआ.
अस्पताल कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इस संबंध में फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि किसी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन नहीं दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
साथी का अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ तो फिर किया बवाल : सूत्रों के अनुसार वर्ष 2017-18 सत्र के एक मेडिकल के छात्र की तबीयत खराब हो गयी थी. उसकी पैथोलॉजी जांच व अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कुछ छात्र पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी विभाग में ले गये. लेकिन समय खत्म होने की वजह से कर्मियों ने मना कर दिया. इस पर छात्रों ने पैथोलॉजी रिपोर्ट देने व अल्ट्रासाउंड करने को लेकर दबाव बनाया.
लेकिन कर्मियों ने जानकारी दी कि वे मंगलवार को अल्ट्रासाउंड कर देंगे. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई. इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल की खिड़की आदि तोड़ दी और अपने अन्य साथियों को बुला लिया. उनके साथी काफी संख्या में पहुंचे व रेडियालॉजी विभाग के कर्मियों से मारपीट कर दी.
इस पर रेडियोलॉजी विभाग के साथ ही पैथोलॉजी व अन्य विभागों के कर्मी एकजुट हो गये. दोनों पक्षों में मारपीट हुई. जानकारी मिलने पर शास्त्रीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आइजीआइएमएस प्रशासन ने शास्त्री नगर थाने में एक आवेदन देकर छात्रों पर हंगामा-तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. एसएचओ ने बताया कि सनहा दर्ज किया जायेगा.
सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित कर आरोपियों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष कुमार मंडल ने कहा कि कंप्यूटराइज व्यवस्था शुरू हो जाने की वजह से मैनुअल कार्य संभव नहीं रहा. जबकि छात्र लगातार मैनुअली जांच का दवाब बना रहे थे. मना करने पर पहले कर्मियों से गाली गलौज, फिर मारपीट की गयी. तोड़फोड़ की वजह से काफी नुकसान भी हुआ है.
मामले की जांच के लिए डीन डॉ राघवेंद्र के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है. इसमें डॉ उदय कुमार, बायो मेडिकल इंजीनियर, फोटोग्राफर व प्राचार्य सदस्य होंगे. यह टीम 24 घंटे के अंदर हर पहलू से जांच कर रिपोर्ट देगी. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करने के साथ हुए नुकसान का आकलन करते हुए दोषियों से राशि वसूली की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement