11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : दिग्गजों को चुनौती दे रहे नौसिखिये, सांसद व मंत्री रह चुके उम्मीदवारों की युवा नेताओं से टक्कर

प्रमोद झा पटना : इस साल लोकसभा चुनाव में अनुभवी नेताओं को मैदान में टक्कर देने के लिए नये चेहरे उतरे हैं. इनके पास खुद चुनाव लड़ने का तो अनुभव नहीं है, फिर भी महागठबंधन की ताकत समेट कर एनडीए उम्मीदवारों को टक्कर देंगे. नये चेहरों का मुकाबला वैसे नेताओं के साथ है जिनके संसदीय […]

प्रमोद झा
पटना : इस साल लोकसभा चुनाव में अनुभवी नेताओं को मैदान में टक्कर देने के लिए नये चेहरे उतरे हैं. इनके पास खुद चुनाव लड़ने का तो अनुभव नहीं है, फिर भी महागठबंधन की ताकत समेट कर एनडीए उम्मीदवारों को टक्कर देंगे. नये चेहरों का मुकाबला वैसे नेताओं के साथ है जिनके संसदीय जीवन का अनुभव ही 20 से 25 साल से अधिक का है.
अनुुभवी नेताओं के सामने कम उम्र के नेता भले ही नये दिख रहे हों, पर सबने अपनी ओर से पूरी ताकत लगा दी है. लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर युवा उम्मीदवारों को अनुभवी नेताओं से सीधा मुकाबला है. पहली बार युवा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इसमें कई युवा उम्मीदवारों की सांसद व मंत्री रह चुके उम्मीदवारों से टक्कर होगी.
कहां किस अनुभवी से होगा मुकाबला
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी)
इस सीट से पांच बार सांसद व केंद्रीय मंत्री रह चुके राधा मोहन सिंह से रालोसपा के युवा उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह का मुकाबला है. आकाश कुमार सिंह कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं. आकाश की पारिवारिक पृष्ठभूमि भले राजनीति परिवार से हो, लेकिन उनका मुकाबला लंबे संसदीय अनुभवी उम्मीदवार से है.
पश्चिमी चंपारण (बेतिया)
रालोसपा ने नये चेहरे बृजेश कुशवाहा को मैदान में उतारा है. उनका भाजपा के सांसद डॉ संजय कुमार जायसवाल से मुकाबला होगा. डॉ संजय कुमार जायसवाल दो बार खुद वहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इससे पहले उनके पिता डॉ मदन प्रसाद जायसवाल भी यहां से सांसद रह चुके हैं.
शिवहर
राजद के फैसल अली को वहां से दो बार सांसद रहीं भाजपा की रमा देवी से कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. रमा देवी राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं.
मुजफ्फरपुर
विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी का भाजपा के सांसद अजय निषाद से है. अजय निषाद को पिता कैप्टेन जय नारायण निषाद से राजनीति धरोहर में मिली है. इससे पहले भी वे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
बेगूसराय
सीपीआइ के कन्हैया कुमार को सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ ही राजद उम्मीदवार तनवीर हसन से मुकाबला है.
खगड़िया
सीट पर भी सांसद व मंत्री रहे लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर से विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी से मुकाबला होना है. मुकेश सहनी का राजनीतिक सफर कोई खास नहीं है.
नालंदा
जदयू उम्मीदवार व सांसद कौशलेंद्र कुमार को टक्कर देने के लिए हम के अशोक आजाद चंद्रवंशी चुनावी मैदान में हैं. अशोक का वास्ता पहली बार चुनाव से हो रहा है.
मधुबनी लोकसभा
सीट पर भाजपा के अशोक यादव का मुकाबला पहली बार चुनाव लड़ रहे बद्री पूर्वे से हो रहा है. अशोक यादव खुद भी विधायक रहे हैं. उनके पिता हुकुमदेव नारायण यादव यहां से सांसद हैं.
नवादा : दो नये चेहरे के बीच चुनावी जंग हो रही है. लोजपा से चंदन कुमार का मुकाबला राजद उम्मीदवार विभा देवी से होगा. लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई चंदन कुमार के रूप में उनकी पहचान है. जबकि, पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी हैं.
आरा : लोकसभा सीट पर भाजपा के आरके सिंह के मुकाबले में भाकपा-माले के राजू यादव हैं.
गोपालगंज: इस सीट पर जदयू के आलोक कुमार सुमन का मुकाबला राजद के महंत से है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel