18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट : 18 टॉपरों में 16 सिमुलतला स्कूल के, बांका के सावन टॉपर, नवादा के रौनित को मिला दूसरा स्थान

पटना : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा का भी रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकाॅर्ड बनाया है. 2019 की मैट्रिक परीक्षा में 80़ 73% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 11़ 84% अधिक है. रिजल्ट में सिमुलतला आवासीय स्कूल जमुई का दबदबा रहा. टॉप-10 में शामिल […]

पटना : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा का भी रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकाॅर्ड बनाया है. 2019 की मैट्रिक परीक्षा में 80़ 73% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 11़ 84% अधिक है. रिजल्ट में सिमुलतला आवासीय स्कूल जमुई का दबदबा रहा. टॉप-10 में शामिल 18 परीक्षार्थियों में 16 इसी स्कूल के हैं. सिमुलतला स्कूल के सावन राज भारती ने 97.2% अंकों के साथ टॉप किया है. वह बांका के निवासी हैं. इसी स्कूल के रौनित राज को दूसरा स्थान व प्रियांशु राज को तीसरा स्थान मिला है.

रौनित नवादा व प्रियांशु मुंगेर के रहनेवाले हैं. टॉपर्स सूची में छठा रैंक पाने वाले अंकेश कुमार (आलोक भारती शिक्षण संस्थान बेतिया ) और नौवां रैंक पाने वाले रामकुमार सिंह (उत्क्रमित हाइस्कूल परसाही लदनिया मधुबनी) ही ऐसे परीक्षार्थी हैं, जो दूसरे स्कूलों के हैं. खास बात है कि टॉपर्स सूची में इस बार एक भी छात्रा को स्थान नहीं मिला है. शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी किया.

इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल करीब 16.60 लाख परीक्षार्थियों ने फाॅर्म भरा था, जिनमें 13.20 लाख ने परीक्षा पास की. इनमें उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,83,990 और छात्राओं की संख्या 6,36,046 रही. कुल छात्रों में 15.83% ने प्रथम, 42.13% ने द्वितीय और 34.43 फीसदी ने तृतीय स्थान हासिल किया. 23.85% यानी करीब 3.14 लाख परीक्षार्थी फेल रहे. इस बार केवल 179 परीक्षार्थियों के रिजल्ट लंबित हैं.

टॉपर्स सूची से लड़कियां गायब

इस साल टॉपर्स की सूची से लड़कियां गायब हैं. पिछले साल टॉप थ्री पोजिशन पर चार लड़कियों ने कब्जा जमाया था. इस साल की टॉपर सूची में शामिल 23 परीक्षार्थियों में नौ लड़कियां थीं. लेकिन, वर्ष 2019 की टॉपर लिस्ट में लड़कियों को कोई स्थान नहीं मिला है.

देश में सबसे पहले मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बना बीएसइबी

स्क्रूटनी के लिए नौ से 18 अप्रैल तक आवेदन

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो फेल हो गये हैं या उन्हें लगता है कि कम नंबर आये हैं तो वे स्क्रूटनी के लिए 9 से 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी कवायद जल्द पूरी कर दी जायेगी. उन्हें प्रति विषय 70 रुपये शुल्क आॅनलाइन भुगतान करना होगा.

इन वेबसाइटों पर देख सकते हैं रिजल्ट : http://www.bsebonline.org http://www.bsebresult.online

कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन 11 से 16 तक

कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा मई में होगी. इसका रिजल्ट भी जून में जारी कर दिया जायेगा. इसके लिए ऐसे परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो एक या दो विषयों में फेल हैं. इसके अलावा विशेष परीक्षा में वे परीक्षार्थी भाग ले सकते हैं, जो किसी कारणवश फाॅर्म भरने के बाद परीक्षा नहीं दे सके थे. कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए आवेदन 11 से 16 अप्रैल तक लिया जायेगा.

टॉपर जिले

टॉप -10 में एक भी छात्रा नहीं

रैंक परीक्षार्थी स्कूल अंक

1 सावन राज भारती सिमुलतला स्कूल, जमुई 486

2 रौनित राज सिमुलतला स्कूल, जमुई 483

3 प्रियांशु राज सिमुलतला स्कूल, जमुई 481

4 आदर्श रंजन सिमुलतला स्कूल, जमुई 480

4 आदित्य राय सिमुलतला स्कूल, जमुई 480

4 प्रवीण प्रखर सिमुलतला स्कूल, जमुई 480

5 हर्ष कुमार सिमुलतला स्कूल, जमुई 479

5 रोशन कुमार सिमुलतला स्कूल, जमुई 479

6 अंकेश कुमार आलोक भारती, बेतिया 478

7 अभिनव कुमार सिमुलतला स्कूल, जमुई 477

7 पीयूष कुमार सिमुलतला स्कूल, जमुई 477

8 अमित कुमार सिमुलतला स्कूल, जमुई 476

9 अमन सिमुलतला स्कूल, जमुई 475

9 चंचल कुमार सिमुलतला स्कूल, जमुई 475

9 राम कुमार सिंह हाइस्कूल सिधाप परसाही 475

10 मो सैफ आलम सिमुलतला स्कूल, जमुई 474

10 मो शकील सिमुलतला स्कूल, जमुई 474

10 रोशन कुमार सिमुलतला स्कूल, जमुई 474

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel