Advertisement
पटना : अगर चुनाव के समय शादी कर रहे हैं तो हो जाये सावधान! गिफ्ट बांटनेवाले प्रत्याशियों पर रहेगी नजर
पर्यवेक्षकों की पैनी निगाह पटना : शादी-ब्याह के मौसम में हो रहे लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर ऑब्जर्वरों की पैनी नजर है. शादी के न्योता के तौर पर लगातार बड़ा गिफ्ट या राशि देने पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसी […]
पर्यवेक्षकों की पैनी निगाह
पटना : शादी-ब्याह के मौसम में हो रहे लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर ऑब्जर्वरों की पैनी नजर है. शादी के न्योता के तौर पर लगातार बड़ा गिफ्ट या राशि देने पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसी प्रत्याशी द्वारा लगातार गिफ्ट बांटने की शिकायत मिलने पर उसकी जांच करायी जायेगी. यह देखा जायेगा कि न्योता के माध्यम से कोई प्रत्याशी मतदाता को प्रभावित करने का काम तो नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र में व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा नजर रखी जा रही है.
उमेश सिन्हा ने जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा की
मतदाता जागरूकता को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के डिप्टी इलेक्शन कमीशनर उमेश सिन्हा ने मतदाता जागरूकता की तैयारियों का जायजा सीओ ऑफिस के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लिया. आयोग इस बात पर जोर दे रहा है कि मतदान को लेकर जो भी अधिकार हैं, उसका प्रयोग मतदाता को जरूर करना चाहिए. इसके लिए उन्हें सजग किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement