24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएमसीएच : पीजी में सीट बढ़ाने को दिया आवेदन, अस्पताल का किया जायेगा विकास व सुधरेगी व्यवस्था

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीजी की सीट बढ़ाने, व्यवस्था में सुधार करने व अस्पताल के विकास पर कार्य करने के लिए शुक्रवार को विभागाध्यक्षों के साथ अस्पताल परिसर में कॉलेज प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की नयी नियमावली से विभागाध्यक्षों को […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीजी की सीट बढ़ाने, व्यवस्था में सुधार करने व अस्पताल के विकास पर कार्य करने के लिए शुक्रवार को विभागाध्यक्षों के साथ अस्पताल परिसर में कॉलेज प्राचार्य डॉ सीताराम प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई.

बैठक में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की नयी नियमावली से विभागाध्यक्षों को अवगत कराते हुए 14 एजेंडों पर विचार विमर्श हुआ. विभागाध्यक्षों ने बैठक में विभाग में जो कमियां हैं, उनको रखा.
प्राचार्य ने बताया की पीजी में सीट में बढ़ोतरी को लिए निर्धारित एमसीआइ के मापदंडों को पूरा करने पर विचार किया गया. आॅपरेशन थिएटर बेहतर तरीके से चले व आयुष्मान योजना का सफल संचालन हो, इसके साथ अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की गयी.
प्राचार्य ने बताया कि दवा,उपकरण व संसाधन की खरीद के लिए विभागाध्यक्षों को 40 हजार रुपये अग्रिम दिया जा रहा है. प्राचार्य की मानें तो वर्तमान में एमबीबीएस में 109 सीटों पर व पीजी में 82 सीटों पर नामांकन होता है. पीजी में 112 सीटों पर नामांकन हो, इसके लिए मापदंड को पूरा करना है.
पीजी सीट बढ़ाने के लिए माइक्रोबायोलॉजी में तीन, निश्चेतना में तीन-तीन, पैथोलॉजी में पांच,नेत्र रोग में तीन व रेडियोलॉजी में तीन सीटें बढ़ाने का आवेदन दिया गया है. संचालन अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने किया. बैठक में डाॅ उमाशंकर प्रसाद, डाॅ निर्मल कुमार सिन्हा, डाॅ अशोक कुमार, डाॅ एसके सिन्हा, डाॅ विनोद कुमार सिंह डाॅ अनीता सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें