पटना : राजनीतिक बयानबाजी और वार-पलटवार ने बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव के हमला बोलने के बाद जदयू ने भी पलटवार करते हुए सूबे के सबसे बड़े राजनीतिक घराने पर तंज कसा है.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि ‘उसने नोटबंदी ही नहीं, रोजगार बंदी भी की है और युवाओं की सोचबंदी भी…, अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी.’
उसने नोटबंदी ही नहीं रोज़गार बंदी भी की है और युवाओं की सोचबंदी भी…
अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 4, 2019
इसके बाद जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू के ट्वीट पर पलटवार करते हुए राजद परिवार पर भी तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि ‘कमल के फूल की बंदी होगी या यह और खिलेगा, यह तो जनता तय करेगी. पर, आपके संपत्ति सृजन की बंदी और आपको भ्रष्टाचार के मामले में बंदी कर, जरूर साबित किया है कि सत्ता ‘सेवा’ की चीज है, ‘मेवा पाने’ की नहीं..!!’ वहीं, एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि ‘वैसे बंदी कोई भी हो…!!! परंतु, आपके बंदी होने से आपके पुत्रों को रोजगार मिल गया… दुर्भाग्य, द्वापर युग की तरह 5 गांव बनाम 2 सीट में मामला फंस गया. कहीं महाभारत की तैयारी तो नहीं..!!’
कमल के फूल की बंदी होगी या यह और खिलेगा, यह तो जनता तय करेगी पर आपके सम्पत्तिसृजन की बंदी और आपको भ्रष्टाचार के मामले में बंदी कर , एक जरूर साबित किया है कि सत्ता 'सेवा' की चीज है 'मेवा पाने' की नहीं..!! https://t.co/uzN00nOnVZ
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 4, 2019
वैसे बंदी कोई भी हो…!!! परन्तु आपके बंदी होने से आपके पुत्रों को रोजगार मिल गया..
दुर्भाग्य, द्वापर युग की तरह 5 गाँव …बनाम 2 सीट ..में मामला फंस गया। कहीं महाभारत की तैयारी तो नहीं..!!
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 4, 2019
मालूम हो कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारना चाहते थे. वह जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट से अपने चहेते प्रत्याशी चाहते थे. इसके बावजूद जहानाबाद में राजद ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी. वहीं, शिवहर में अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है.