10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने ट्वीट किया राजद का चुनावी गीत, ””करे के बा… लड़े के बा… जीते के बा…””, जल्द होगी लॉन्चिंग

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में पार्टियों का प्रचार अभियान जोरों पर है. सभी पार्टियों के नेता चुनावी सभाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं. वहीं, अब ऑडियो-वीडियो का दौर भी शुरू हो चुका है. राजद नेता तेजस्वी यादव जनवरी आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की […]

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में पार्टियों का प्रचार अभियान जोरों पर है. सभी पार्टियों के नेता चुनावी सभाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं. वहीं, अब ऑडियो-वीडियो का दौर भी शुरू हो चुका है. राजद नेता तेजस्वी यादव जनवरी आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की पंचलाइन ‘कोरबो लोड़बो जीतबो रे’ के भोजपुरिया संस्करण पर गीत लाने वाले हैं. इसे लेकर उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी है. मालूम हो कि इससे पहले जनवरी माह में कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महारैली आयोजित कर विपक्षी एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी. इस रैली में भी तेजस्वी यादव ने मंच से बांग्ला के ‘कोरबो लोड़बो जीतबो रे’ का भोजपुरी में अनुवाद करते हुए कहा था कि ‘करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा’. लोकसभा चुनाव को लेकर अब इस पंचलाइन पर राजद एक गीत लॉन्च करनेवाली है.

तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस गीत के बोल लिखते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि ‘करे के बा, लड़े के बा. जीते के बा, लक्ष्य बड़ा है, संघर्ष कठिन है…, करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा.अंधेरों से रण में, गूंजेगा कण कण में… करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा. अन्याय के विरुद्ध रण में, भाव यही जन-जन में… करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा.

वहीं, राजद ने भी ट्वीट कर बताया है कि जल्द ही गीत लॉन्च होनेवाला है. साथ ही ट्वीट किया है कि ‘न्याय के इस रण में, लोकतंत्र की खातिर… करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा. हर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ इस बार मिलकर… करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें