14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : शरद यादव समेत 30 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पटना : तीसरे चरण के नामांकन के छठे दिन शरद यादव समेत 30 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामजदगी का पर्चा भरा. इसकी जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इसमें झंझारपुर से पांच (रामप्रीत मंडल- जदयू, सुरेंद्र प्रसाद सुमन- ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, राजकुमार सिंह- बसपा, रामानंद ठाकुर- शिवसेना, […]

पटना : तीसरे चरण के नामांकन के छठे दिन शरद यादव समेत 30 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामजदगी का पर्चा भरा. इसकी जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि इसमें झंझारपुर से पांच (रामप्रीत मंडल- जदयू, सुरेंद्र प्रसाद सुमन- ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, राजकुमार सिंह- बसपा, रामानंद ठाकुर- शिवसेना, संजय भारतीय- निर्दलीय), सुपौल से तीन प्रत्याशी (राजेश कुमार- निर्दलीय, रंजीत रंजन- कांग्रेस, संजय सरदार- लोक सेवा दल), अररिया से छह प्रत्याशी (राम नारायण भारती- बसपा, सुदामा सिंह- बिहार लोक निर्माण दल, रामानंद ऋषिदेव- निर्दलीय, रामकुमार भगत- निर्दलीय, मोहम्मद मतीन- निर्दलीय, अजय कुमार पासवान- अपना किसान पार्टी), मधेपुरा से छह (उमाशंकर- निर्दलीय, शरद यादव- राजद, राजो शाह- निर्दलीय, मनोज कुमार मंडल उर्फ मनोज मंडल- आम अधिकार मोर्चा, दिनेश चंद्र यादव- जदयू, अनिल भारती- राष्ट्रवादी जनता पार्टी) ने पर्चा भरा.
वहीं, खगड़िया से 10 चौधरी महबूब अली कैसर- लोक जन शक्ति पार्टी, नागेंद्र सिंह त्यागी- निर्दलीय, मोनी कुमार-बहु जन मुक्ति पार्टी, रूची सिंह- निर्दलीय, धीरेंद्र चौधरी- आम अधिकारी मोर्चा, शोभा देवी- निर्दलीय, शिव नारायण सिंह- निर्दलीय, रमाकांत चौधरी- बहु जन समाज पार्टी, उपेंद्र सहनी- राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी, संदीप कुमार साकेत- शिवसेना) ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
वहीं, झंझारपुर सीट से तीन नये अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. दो ऐसे अभ्यर्थी हैं जो पूर्व में भी पर्चा दाखिल कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि चौथे चरण के संसदीय क्षेत्रों के लिए कोई भी पर्चा दाखिल नहीं किया गया है. चौथे चरण के संसदीय क्षेत्रों में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर शामिल हैं. मंगलवार को दरभंगा एवं बेगूसराय से एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.
मधेपुरा : इंजीनियरिंग से स्नातक हैं राजद प्रत्याशी शरद यादव
मधेपुरा : इंजीनियरिंग से स्नातक शरद की आय 10 लाख 94 हजार सात सौ 70 है. विभिन्न बैंक व अन्य जमा योजनाओं में 47 लाख 49 हजार 368 जमा है, जबकि पत्नी की आय 913300 है. उनका विभिन्न बैंकों में एक करोड़ 11 लाख 29 हजार 322 जमा हैं.
मध्य प्रदेश में लगभग 10 एकड़ जमीन है. मधेपुरा में 8,000 स्क्वायर फुट जमीन, मकान, होशंगाबाद में मकान, दिल्ली में एक तथा द्वारका फेज वन में फ्लैट है. पत्नी के पास गुड़गांव में घर है. शरद के घर की कीमत चार करोड़ 36 लाख 55 हजार है, तो पत्नी के पास दो करोड़ 20 लाख का आवासीय घर है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel