13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : तेज प्रताप के तेवर पर पार्टी में चुप्पी राबड़ी व तेजस्वी सुलझायेंगे मसला

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप के बगावत की आंच में अब परिवार ही नहीं, पार्टी भी झुलसने लगी है. परिवार के लोग इस मुद्दे पर चुप हैं, तो पार्टी नेता और लालू परिवार के करीबी इसे पारिवारिक मामला बता रहे हैं. पार्टी नेतृत्व पर तेज प्रताप […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप के बगावत की आंच में अब परिवार ही नहीं, पार्टी भी झुलसने लगी है. परिवार के लोग इस मुद्दे पर चुप हैं, तो पार्टी नेता और लालू परिवार के करीबी इसे पारिवारिक मामला बता रहे हैं. पार्टी नेतृत्व पर तेज प्रताप पर कार्रवाई के लिए प्रेशर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे समेत अन्य नेताओं की राय में पूरे मामले को राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव मिल कर सुलझा लेंगे.
तेज प्रताप ने शिवहर, जहानाबाद, हाजीपुर और वाल्मीकिनगर में अपने उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा कर रखी है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने मंगलवार को कहा कि वे इस मामले में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव से बात करेंगे. इसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी. पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे इन दिनों परिवार के साथ-साथ पार्टी से भी नाराज चल रहे हैं. अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अपना अर्जुन बताने वाले तेज प्रताप उनसे भी नाराज हैं. वे कहते हैं कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है.
सोमवार को तेज प्रताप ने पार्टी के खिलाफ विद्रोह करते हुए लालू-राबड़ी मोर्चा का गठन कर लिया और चार जगहों से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया. खुद अपने ससुर व पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है. मंगलवार को तेजस्वी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस बुलायी थी, लेकिन वो नहीं पहुंचे. डाॅ पूर्वे ने कहा कि हमारा मकसद 40 सीटों पर जीत हासिल करना है. पार्टी कार्यकर्ता कहते हैं कि रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी सरीखे नेताओं को आगे आना चाहिए.
पार्टी दो दिन में ले फैसला : तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को कहा कि पार्टी दो दिन में उनकी बातों पर फैसला ले, नहीं तो वह फैसला लेंगे. मेरे दोनों प्रत्याशियों को पार्टी जल्द टिकट दे. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे और तेजस्वी के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. तेजस्वी के आसपास चापलूस लोग हैं.
जल्द ही हम दोनों भाई चुनावी सभा में साथ दिखेंगे. तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं और मैं बड़ा हूं, उन्हें मेरी बात माननी होगी. तेजस्वी के ईद-गिर्द बैक्टीरिया हैं, और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए ही अलग मोर्चा बनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और अन्य दलों से भागे लोग ही पार्टी को बिगाड़ रहे हैं. जब दांत सड़ जाता है, तो इंजेक्शन दिया जाता है ताकि उसमें से बैक्टीरिया निकल जाये. इधर, तेजस्वी यादव ने कहा कि यह परिवार का मामला है, आपस में मिल बैठकर सुलझा लिया जायेगा.
भाई वीरेंद्र ने कहा – राजद का मतलब लालू प्रसाद
पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता व मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने तेज प्रताप प्रकरण पर मुंह खोला है. उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मामला है. पार्टी में आॅल इज वेल है. महागठबंधन पर कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि राजद का मतलब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद हैं. राबड़ी देवी हैं.
हमलोगों ने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता माना है. पार्टी लाखों कार्यकर्ता का है जिन्होंने पार्टी को मजबूत किया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी धन नहीं है, जो इसका बंटवारा होगा. जनता, पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के साथ है. राजद मजबूत और अटूट है. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है, इसका कोई मतलब नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel