पटना : लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के लिए चुनाव प्रचार में जुटे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटेतेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम से भी एनडीए सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते है. राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी के देश की जनता से किये गये उनके वादों पर कटाक्ष करते हुए बड़ा हमला बोला है.
पाँच साल में पाँच दिन के लिए भी देश में अच्छे दिन नहीं आए!
बाक़ी मोदी जी का नक़ली प्रचार-प्रसार, स्टंटबाज़ी-गप्पेबाज़ी और पब्लिसिटी तो 24*7*365 डेज़ नॉनस्टॉप चल रही थी।
तो भक्तों Without गाली, ठोको ताली। #मोदी_नहीं_मुद्दे_पे_आइये
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 1, 2019
राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट मेंमोदी सरकार से सवाल करते हुए लिखा है, पांच साल में पांच दिन के लिए भी देश में अच्छे दिन नहीं आये. बाकी मोदी जी का नकली प्रचार-प्रसार, स्टंटबाजी-गप्पेबाजी और पब्लिसिटी तो 365 दिनों नॉनस्टॉप चल रही थी. तो भक्तों बिना गाली, ठोको ताली. मोदी नहीं मुद्दे पे आइये.
पीएम मोदीकेमंगलवार को बिहारमें जमुई और गया में चुनावी सभा को संबोधित करने को लेकर तेजस्वी ने एक और ट्वीट किया है और कहा, बिहार आने से पहले पुराना भाषणयूट्यूब पर देख लीजियेगा.
सुनो, मोदी जी
बिहार आने से पहले अपने 2014 लोकसभा और 2015 विधानसभा चुनाव के भाषण याद कर लेना या फिर YouTube पर देख लीजिएगा। कैसे-कैसे आसमानी वादे किए थे, छलिया घोषणाएँ की थी? विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज पर मुँह ज़रूर खोलना।
और हाँ, हमें गाली देना बिल्कुल भी नहीं भूलना। pic.twitter.com/sMvYuTedEx
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 1, 2019

