13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन के 39 मामले किये गये दर्ज

पटना : आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस सख्ती दिखा रही है. राज्य में रविवार को आचार संहिता के उल्लंघन के 39 मामले दर्ज किये गये. पुलिस ने बिना इजाजत के झंडा- बैनर लगाने के लिए 35 उम्मीदवारों के खिलाफ संपत्ति विरुपण, एक के खिलाफ लाउड स्पीकर एक्ट में, एक और बिना परमीशन […]

पटना : आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर पुलिस सख्ती दिखा रही है. राज्य में रविवार को आचार संहिता के उल्लंघन के 39 मामले दर्ज किये गये. पुलिस ने बिना इजाजत के झंडा- बैनर लगाने के लिए 35 उम्मीदवारों के खिलाफ संपत्ति विरुपण, एक के खिलाफ लाउड स्पीकर एक्ट में, एक और बिना परमीशन सभा करने को लेकर तीन मामले दर्ज किये हैं. सीआरपीसी के तहत 553 मामले दर्ज हुए हैं.

वाहन चेकिंग के दौरान दस लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है. साढ़े पांच हजार लीटर शराब, आठ अवैध हथियार और कारतूस जब्त किये गये हैं. नौ हजार से अधिक लोगों को बाउंड किया गया है.
2400 शस्त्र लाइसेंस रद्द : आदर्श आचार संहिता लगने के बाद बिहार पुलिस ने 2408 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिये हैं. अवैध हथियार बनाने के 33 ठिकाने पकड़े गये हैं. 858 लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. वाहन चेकिंग में अब तक तीन करोड़ 93 लाख 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें