13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न बोले, कांग्रेस के ‘सही मायने” में राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण उसके साथ जाने का फैसला किया

पटना : बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने केअपने फैसले के पीछे की आज वजह बतातेहुएबड़ा बयान दिया है. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीटीआई से बातचीत में कहाकि कांग्रेस के ‘सही मायने’ में राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण उसके […]

पटना : बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने केअपने फैसले के पीछे की आज वजह बतातेहुएबड़ा बयान दिया है. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीटीआई से बातचीत में कहाकि कांग्रेस के ‘सही मायने’ में राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण उसके साथ जाने का फैसला किया. लालू प्रसाद ने भी मुझे ऐसा करने की सलाह दी थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि भाजपा को छोड़ना पीड़ादायी है, लेकिन लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों के साथ हुए व्यवहार से आहत हूं.

दरअसल, भाजपा से काफी समय से नाराजचलरहे शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर चर्चा गरम थी. हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से कहा था कि वह जल्द की कांग्रेस में शामिल होंगे और नवरात्रों में अच्छी खबर मिलेगी. शत्रुघ्न सिन्हा छह अप्रैल को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें