पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को पार्टी की छात्र इकाई के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया. तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में कहा, ”छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं. नादान हैं वो लोग, जो मुझे नादान समझते हैं. कौन कितना पानी में है, सबकी है खबर मुझे.”
https://twitter.com/TejYadav14/status/1111229882535694337?ref_src=twsrc%5Etfw
तेजप्रताप और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच तीखी प्रतिद्वंद्विता की अटकलों के बीच अचानक हुआ यह घटनाक्रम पार्टी के लिए बड़ी शर्मिंदगी की वजह बन गया है. तेजस्वी को राजद सुप्रीमो ने अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया है.जानकारी के मुताबिक,राजद नेता व पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शिवहर और जहानाबाद की सीट से अपने चहेते अंगेश कुमार और चंद्र प्रकाश का टिकट चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने पार्टी के ऊपर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार की दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स में तेज प्रताप यादव अंगेश सिंह और चंद्र प्रकाश को शिवहर और जहानाबाद से प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा करनेवाले थे. बताया जाता है कि लालू प्रसाद यादव के हस्तक्षेप के बाद तेज प्रताप नरम हो गये और अपना प्रेस कॉन्फ्रेन्स कैंसिल कर दिये. बाद में उन्होंने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा देने की सूचना ट्विटर पर दी.

