31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :चुनाव शुरू होते ही बिगड़ने लगी कर्मियों की तबीयत

डॉक्टरों से रेस्ट लिखवाने की कवायद पटना : सर, मैं शिक्षक हूं, मेरे कार्यालय की ओर से चुनाव ड्यूटी के लिए नाम भेजा गया है. लेकिन, मुझे हृदय रोग है. बीमारी की पुष्टि कर आप एक महीने के लिए रेस्ट लिख देंगे, तो मेरी तबीयत में सुधार आ जायेगा. इस तरह के केस इन दिनों […]

डॉक्टरों से रेस्ट लिखवाने की कवायद
पटना : सर, मैं शिक्षक हूं, मेरे कार्यालय की ओर से चुनाव ड्यूटी के लिए नाम भेजा गया है. लेकिन, मुझे हृदय रोग है. बीमारी की पुष्टि कर आप एक महीने के लिए रेस्ट लिख देंगे, तो मेरी तबीयत में सुधार आ जायेगा. इस तरह के केस इन दिनों पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल व इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अधिक देखने को मिल रहे हैं.
नाम न बताने की शर्त पर पीएमसीएच के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि ड्यूटी लिस्ट में नाम आने के डर से कुछ लोग ओपीडी में डॉक्टरों से रिक्वेस्ट कर बीमारी के लिए आराम करने की बात कह रहे हैं.
सात दिनों में 17 आवेदन छुट्टी के लिए पहुंचे : पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में काम करने वाले क्लास थ्री के ऐसे 17 कर्मी हैं, जो छुट्टी के लिए लिखकर आवेदन दिये हैं. इनमें किसी ने अप्रैल में शादी में शामिल होने आदि तरह-तरह के आवेदन लिख कर दिये हैं. लेकिन, दोनों ही अस्पताल प्रशासन ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसके अलावा शिक्षा विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग आदि सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारी भी राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल, आइजीआइएमएस व पीएमसीएच पहुंच रहे हैं.
सभी की छुट्टियां रद्द
डॉक्टरों का कहना है कि इनमें अधिकांश कर्मियों की तबीयत खराब थी. लेकिन, दर्जनों ऐसे कर्मी आये जो चुनावी ड्यूटी में आराम के लिए डॉक्टरों से रेस्ट लिखाने की बात कह रहे हैं. वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि चुनाव के दौरान आये छुट्टी के सभी आवेदन रद्द कर दिये गये हैं.
डॉक्टर से लेकर कर्मचारी आदि सभी की छुट्टियां रद्द रहेंगी. साथ ही स्पष्ट आदेश जारी कर दिया गया है कि चुनाव के दौरान कोई छुट्टी लेने कार्यालय नहीं आयेगा. हालांकि, अगर गंभीर स्थिति पायी जाती है, तो उस दौरान मेडिकल टीम की पुष्टि के बाद छुट्टी पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें