Advertisement
पटना : मोबाइल स्नैचर चढ़ा लोगों के हत्थे, हुई पिटाई
पटना सिटी : अगमकुआं थाने के महात्मा गांधी नगर में अंजलि गैस एजेंसी के कार्यालय के पास बुधवार की सुबह एक छात्र का मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, उसका एक साथी मौके से […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाने के महात्मा गांधी नगर में अंजलि गैस एजेंसी के कार्यालय के पास बुधवार की सुबह एक छात्र का मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. बाद में लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को अपने गिरफ्त में ले लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आइटीआइ, दीघा का छात्र सुशांत कुमार बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी से होते हुए भूतनाथ रोड से कांटी फैक्टरी रोड को जोड़ने वाली सड़क की आेर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झपटा मारकर उसकी मोबाइन फोन छीन लिया और भागने लगे. छात्र शोर मचाने हुए उनके पीछ दौड़ा. भागने के क्रम में अपराधियों की बाइक अंजलि गैस एजेंसी के कार्यालय के सामने एक अन्य बाइक से टकरा गयी और अपराधी गिर गये. इसके बाद बाइक छोड़कर अपराधी भागने लगे. इस पर लोगों ने एक अपराधी को दौड़ा कर चंद्रशेखर पार्क के पास पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर उसे घायल कर दिया.
साथ उसकी बाइक को लाठी-डंडे से पीट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, दूसरा अपराधी कांटी फैक्टरी रोड की ओर भाग गया. थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी राजेंद्रनगर का रहने वाला शेरू कुमार है. उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसे पूछताछ के बाद जेल भेजा जायेगा. फरार दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement