पटना/रांची : महागठबंधन में दरभंगा सीट पर जिच कायम है. कांग्रेस यह सीट हर हाल में चाहती है. वह वहां से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये माैजूदा सांसद कीर्ति आजाद को लड़ाना चाहती है, जबकि राजद वहां से अब्दुल बारी सिद्दीकी को उतारना चाहता है. दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक में इस पर गहन मंथन किया गया. सूत्रों का कहना है कि यदि राजद इस सीट पर अड़ा रहा, तो कांग्रेस कीर्ति आजाद को झारखंड की धनबाद सीट से उतार सकती है.
उधर औरंगाबाद सीट को लेकर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार की शिकायत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली तलब किया. शनिवार को पूर्णिया की सभा के दौरान ही बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा समेत कई नेताओं को दिल्ली आने को कहा. माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने औरंगाबाद की परंपरागत सीट को कांग्रेस की झोली में नहीं रहने को गंभीर माना है.
मैं कांग्रेस में जाने को तैयार : पप्पू
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस बारे में फैसला कांग्रेस नेतृत्व को करना है. यदि कांग्रेस नेतृत्व चाहेगा, तब हम निश्चित रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे.