नयी दिल्ली / पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बिहार में राजद और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के गठबंधन में वामदलों को शामिल नहीं किये जाने के बाद राज्य की बेगूसराय सीट से जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है. भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी की ओर से रविवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में कन्हैया कुमार का नाम शामिल है. पार्टी के दो उम्मीदवारों की इस सूची में बेगूसराय से कन्हैया कुमार के अलावा तेलंगाना की मेहबूबाबाद लोकसभा सीट से कल्लूरी वेंकटेश्वर राव को उम्मीदवार बनाया गया है.
Kanhaiya Kumar to contest from Begusarai as CPI candidate
Read @ANI story | https://t.co/CkxjM6F0fm pic.twitter.com/LzcBo3LPxm
— ANI Digital (@ani_digital) March 24, 2019
मालूम हो कि शुक्रवार को राजद और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के महागठबंधन की घोषणा की गयी थी. इन दलों के बीच हुए सीट बंटवारे में वामदलों को जगह नहीं मिल सकी. महागठबंधन की घोषणा के बाद रेड्डी ने विपक्षी दलों के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि बिहार में बदली हुई परिस्थितियों के मुताबिक भाकपा की प्रादेशिक इकाई रविवार को अपनी रणनीति को तय करेगी. बैठक में भाकपा की बिहार इकाई ने बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को बरकरार रखने की सिफारिश की है. इसे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा स्वीकार किये जाने के बाद उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है.
इधर, राजद के चिह्न से लोकसभा चुनाव में खड़ा होनेवाले लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव ने कहा कि कन्हैया कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह महागठबंधन में वाम दलों को शामिल करने के लिए ‘प्रयास’ करेंगे. यादव ने कहा, ‘उन्होंने (कन्हैया कुमार) कहा है कि मैंने वाम दलों को शामिल करने की पूरी कोशिश की है. इस बार बिहार में गठबंधन बनाने के लिए मेरी भूमिका इतनी महत्वपूर्ण नहीं है, फिर से मैं गठबंधन में वाम दलों को शामिल करने की कोशिश करूंगा.’
मालूम हो कि शनिवार को कांग्रेस और राजद ने बिहार में सीटों के बंटवारे की घोषणा की. घोषणा के मुताबिक, राजद 20, कांग्रेस नौ, आरएलएसपी पांच, हम और वीआईपी क्रमश: तीन-तीन सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ेगी. वहीं, राजद कोटे से एक सीट सीपीआई को देने की बात कही गयी है.