17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन मकानों के बंद छह फ्लैटों में Rs 50 लाख से अधिक की चोरी, साबुन और सर्फ भी ले गये

सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आयी तस्वीर, नकाबपोश थे तमाम चोर पटना : कंकड़बाग थाने के संजय नगर रोड नंबर दस में नकाबपोश चोरों ने अलग-अलग तीन मकानों के छह फ्लैटों 50 लाख रुपये से अधिक के आभूषण व सामान चुरा लिया. यह घटना शुक्रवार की रात डेढ़ बजे की है. चोरों ने पूरे […]

सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आयी तस्वीर, नकाबपोश थे तमाम चोर
पटना : कंकड़बाग थाने के संजय नगर रोड नंबर दस में नकाबपोश चोरों ने अलग-अलग तीन मकानों के छह फ्लैटों 50 लाख रुपये से अधिक के आभूषण व सामान चुरा लिया. यह घटना शुक्रवार की रात डेढ़ बजे की है. चोरों ने पूरे मुहल्ले में घूम-घूम कर बंद फ्लैटाें का ताला तोड़ा और उसमें रखे सामानों को न्यू बाइपास पर लगे पिकअप वैन में डाला और निकल गये
चोरों ने काफी चालाकी बरती और एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को काट कर निष्क्रिय कर दिया और दूसरे मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी थी. लेकिन एक मकान पर काफी ऊंचे में लगे सीसीटीवी कैमरे को चोर निष्क्रिय नहीं कर पाये और उनकी सारी हरकतें कैद हो गयीं. चोरी की यह घटना इंजीनियर मनोज कुमार के किरायेदार इंजीनियर शैलेंद्र कुमार व छात्र गुलशन कुमार, बिहार विधान परिषद में अवर सचिव विनोद शंकर प्रसाद के किरायेदार व निजी कंपनी में कार्यरत कर्मी सरोज कुमार, टिंबर व्यवसायी राजकुमार प्रसाद के किरायेदार रिटायर प्रोफेसर सुनील कुमार के साथ ही अन्य किरायेदार सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चंद्र बोस व पनास होटल में एडमिन मैनेजर पुनीत कुमार मिश्रा के फ्लैट में हुई. ये सभी होली को लेकर अपने-अपने गांव गये हुए थे.
इन्हें पड़ोसियों से शनिवार की सुबह में चोरी होने की जानकारी मिली और सभी आनन-फानन में पहुंचे. सारे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और आभूषण, कपड़े, लैपटॉप व अन्य कीमती सामान गायब थे. पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन की.
इसके साथ ही डॉग स्कवॉयड ने भी जांच की. हालांकि डॉग स्कवॉयड न्यू बाइपास पर पहुंची और वहां से आगे नहीं बढ़ी. इधर, स्थानीय लोगों का कहना था कि इस इलाके में पुलिस कभी भी गश्ती करने नहीं आती है.
सेंट्रो कार व पिकअप वैन लेकर पहुंचे थे चोर
इंजीनियर के दो फ्लैटों को भी खंगाला
खाने-पीने का सामान भी ले गये : बिहार विधान परिषद में अवर सचिव के मकान में किरायेदार सरोज कुमार के फ्लैट से चोर टीवी, सिलेंडर, लैपटॉप ले गये. यहां तक की खाने-पीने का सामान तक को नहीं छोड़ा.
तीन फ्लैटों में की चोरी: टिंबर व्यवसायी राजकुमार प्रसाद के मकान में रहने वाले किरायेदार रिटायर प्रोफेसर सुनील कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषचंद्र बोस और पनास होटल में एडमिन मैनेजर पुनीत कुमार मिश्रा के फ्लैट में चोरों ने चोरी की. साबुन व सर्फ भी ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें