पटना : गुरुवार को होली होने के कारण शहर के मटन और चिकेन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन शुक्रवार को मटन और चिकेन की दुकानों पर अहले सुबह ही लोग जुटने शुरू हो गये थे. दिन चढ़ते ही लोगों की भीड़ लग गयी. कई लोगों ने तो मटन के लिए एडवांस बुकिंग कर रखी थी.
Advertisement
मटन व चिकेन दुकानों में उमड़ी भीड़
पटना : गुरुवार को होली होने के कारण शहर के मटन और चिकेन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन शुक्रवार को मटन और चिकेन की दुकानों पर अहले सुबह ही लोग जुटने शुरू हो गये थे. दिन चढ़ते ही लोगों की भीड़ लग गयी. कई लोगों ने तो मटन के लिए एडवांस बुकिंग कर रखी […]
विशेष कर चिरैयाटांड़, बोरिंग रोड, बेली रोड, राजा बाजार, मछुआ टोली, कंकड़बाग टेंपो स्टैंंड, सब्जीबाग, सिपारा, हड़ताली मोड़, मुसल्लहपुर हाट, महेंद्रू, भट्टाचार्या रोड, मीठापुर आदि इलाके में मटन की दुकानों पर लोगों को काफी भीड़ देखी गयी. मुर्गा 150 रुपये व मटन 800 रुपये प्रति किलो तक बिका.
बिहार दिवस की छुट्टी के कारण हुई अच्छी बिक्री : मांस विक्रेताओं की मानें, तो पटना शहर में 500 दुकानों पर मटन व चिकेन की बिक्री होती है. एक अनुमान के अनुसार शुक्रवार को लगभग 120 क्विंटल चिकेन व 240 क्विंटल मटन की बिक्री हुई.
बाजार में मटन 600 से 800 रुपये किलो तक बिका, तो चिकेन देसी 300 से 350, पॉल्ट्री मुर्गा 140 से 160 रुपये किलो तक बिका है. दुकानदारों की मानें, तो बिहार दिवस को लेकर छुट्टी रहने के कारण उम्मीद के अनुरूप अच्छी बिक्री हुई. मछली की बिक्री भी खूब हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement