22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर बन रहा नया हेलीपैड

एक साथ खड़े हो सकेंगे पांच और हेलीकॉप्टर पटना : पटना एयरपोर्ट पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक नया हैलीपैड बनाया जा रहा है. इंडियन ऑयल डिपो के पास बिटुमिनस से इसे बनाया जायेगा और यहां पांच हेलीकॉप्टरों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा. अगले दो-तीन दिनों में इसका निर्माण शुरू हो जायेगा, […]

एक साथ खड़े हो सकेंगे पांच और हेलीकॉप्टर
पटना : पटना एयरपोर्ट पर लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक नया हैलीपैड बनाया जा रहा है. इंडियन ऑयल डिपो के पास बिटुमिनस से इसे बनाया जायेगा और यहां पांच हेलीकॉप्टरों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा. अगले दो-तीन दिनों में इसका निर्माण शुरू हो जायेगा, जो अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूरा होगा. विदित हो कि होली के बाद जोर-शोर से चुनाव प्रचार शुरू हो जायेगा और पटना एयरपोर्ट पर हर दिन 10-20 हेलीकॉप्टरों का आवागमन शुरू होगा.
समय के साथ चुनाव प्रचार बढ़ने से हेलीकॉप्टर की संख्या भी बढ़ती जायेगी और प्रचार के चरम पर पहुंचने पर यह दिन में 40-50 तक पहुंच जायेगी. ऐसे में हेलीकॉप्टरों की पार्किंग एक बड़ी समस्या होगी, जिससे निबटने को इस हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. बिटुमिनस से निर्मित हेलीपैड अस्थायी होगा व चुनाव खत्म होने व नये स्टेट हैंगर का निर्माण पूरा होने के बाद इसका इस्तेमाल बंद होगा.
31 मार्च तक पूरा होगा एप्रन : पिछले चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर स्टेट हैंगर में खड़ा किया गया था, लेकिन, वर्तमान में उसकी स्थिति पार्किंग लायक नहीं है. उसका एप्रन जगह-जगह से टूट गया है, जिसे फिर से बनाया जा रहा है. प्रथम चरण में 6500 वर्गमीटर का पार्किंग बे बनाया जा रहा है, जिसेे 31 मार्च तक पूरा करने का अधिकारी दावा कर रहे हैं. इसके बन जाने पर यहां 18-20 हेलीकॉप्टर को लगाया जा सकेगा. लेकिन इनका निर्माण चुनाव के बाद ही पूरा होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें