Advertisement
पटना : जिप अध्यक्ष ने आयुक्त से की डीडीसी की शिकायत
पटना : जिला परिषद में बीते दिनों हुई बैठक के विवाद का मामला अब गहराता नजर आ रहा है. बजट पास नहीं होने व सामान्य बजट में भी विवाद होने को लेकर अब जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के खिलाफ प्रमंडलीय आयुक्त से लिखित शिकायत की […]
पटना : जिला परिषद में बीते दिनों हुई बैठक के विवाद का मामला अब गहराता नजर आ रहा है. बजट पास नहीं होने व सामान्य बजट में भी विवाद होने को लेकर अब जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के खिलाफ प्रमंडलीय आयुक्त से लिखित शिकायत की है.
जिप अध्यक्ष ने इस पत्र में डीडीसी पर आरोप लगाया है कि बिहार पंचायत राज अधिनियम-2006 की धारा 72 (10) व 69(1) का उल्लंघन किया गया है और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने उपाध्यक्ष के साथ सांठ-गांठ कर राजनीति कर रहे हैं और मीडिया में गलत बयानबाजी की जा रही है. अध्यक्ष ने कहा है कि बीते दो मार्च को सामान्य बैठक आयोजित की गयी थी. 43 सदस्य उपस्थिति हुए थे. इसमें कोरम पूरा होने जैसा कोई मामला नहीं था. बैठक में उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने विरोध किया.
टेबूल व कुर्सी फेंकी गयी. बावजूद इसके सात दिन से अधिक बीतने के बाद डीडीसी की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. गौरतलब है कि गुरुवार को प्रभात खबर ने झगड़े में फंसा जिला पर्षद का बजट को लेकर ‘अध्यक्ष का दावा-बजट पास,उपाध्यक्ष बोलीं, बैठक ही नहीं’ शीर्षक से इन विवाद की खबर को प्रमुखता के प्रकाशित किया था. इसके बाद अध्यक्ष ने आगे की कार्रवाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement