Advertisement
पटना : 15 से ऑटोमेटिक पास होने लगेगा निर्माण संबंधी नक्शा
पटना : नगर निगम 15 मार्च से नयी व्यवस्था लागू कर रहा है. नये सॉफ्टवेयर की व्यवस्था की गयी है. इससे निर्माण से संबंधित नक्शा पास कराने में लोगों को काफी सुविधा होगी. नयी व्यवस्था में आवेदक निगम मुख्यालय आने के बदले घर बैठे ही निगम की वेबसाइट पर ऑटो-मैन के जरिये आवेदन जाम कर […]
पटना : नगर निगम 15 मार्च से नयी व्यवस्था लागू कर रहा है. नये सॉफ्टवेयर की व्यवस्था की गयी है. इससे निर्माण से संबंधित नक्शा पास कराने में लोगों को काफी सुविधा होगी. नयी व्यवस्था में आवेदक निगम मुख्यालय आने के बदले घर बैठे ही निगम की वेबसाइट पर ऑटो-मैन के जरिये आवेदन जाम कर सकेंगे और घर बैठे ही स्वीकृत नक्शा भी ले सकेंगे.
सबसे बड़ी बात यह है कि निगमइस सॉफ्टवेयर के माध्यम से मात्र 48 से 72 घंटे में ही छोटे निर्माणों कानक्शा पास कर देगा. वहीं बड़े भवनों के लिए तेज गति से काम होगा. गौरतलब है कि नगर निगम की प्लानिंग शाखा निर्धारित समय-सीमा में नक्शा पारित करने में नाकाम रही है. नक्शा पास करने में हो रहे विलंब से आम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में बिल्डर भी परेशान थे. इस परेशानी को देखते हुए नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने ऑटोमेटिक नक्शा पास करने की योजना बनायी थी.
लॉगइन बनाना हाेगा
नक्शा पारित करने वाले लोगों को निगम की वेबसाइट पर जा कर ऑटो-मैन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद व्यक्तिगत व बिजनेस के ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ लॉग इन व पासवर्ड बनाना होगा. लॉग-इन व पासवर्ड बनने के बाद स्वीकृत नक्शा कराने वाले की डिटेल्स व सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगा. सॉफ्टवेयर से ही डिटेल्स की जांच होगी और शत-प्रतिशत बिल्डिंग बायलॉज व मास्टर प्लान के अनुरूप हैं, तो ऑटोमेटिक नक्शा स्वीकृत हो जायेगी.
इसकी सूचना आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध करा दी जायेगी. ऑटो-मैप सॉफ्टवेयर में बिल्डिंग बायलॉज व मास्टर प्लान फीड किया गया है. नक्शा पारित करवाने वाले आवेदक जैसे ही त्रुटि पूर्ण नक्शा के डिटेल्स देंगे, तो तत्काल आवेदन रिजेक्ट की सूचना मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement