पटना : राजद तकनीकी प्रकोष्ठ के एक लाख कार्यकर्ता राजद की नीतियों व सिद्धांतों और मोदी सरकार की विफलताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचायेंगे. सोशल मीडिया पर ये महागठबंधन के लिए जनसंपर्क अभियान भी चलायेंगे. राजद तकनीकी प्रकोष्ठ की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
सोशल मीडिया के अभियान की निगरानी तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव दुर्गेश यादव करेंगे. राजद तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय हुआ कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के तुरंत बाद सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किया जायेगा
