Advertisement
पटना : छोटी पार्टियों के दावे बड़े, मन मुताबिक सीट नहीं मिलने पर लेंगे निर्णय, 13 को महागठबंधन की दिल्ली में बैठक
12 को लखनऊ में बीएसपी की राष्ट्रीय बैठक पटना : लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद सोमवार को छोटी पार्टियों के बड़े-बड़े दावे सामने आने लगे हैं. कोई पार्टी मन मुताबिक सीट नहीं मिलने पर निर्णय लेने की बात कहते हैं, तो किसी ने पूर्व में ही तय कर खुद से सीटें चुन […]
12 को लखनऊ में बीएसपी की राष्ट्रीय बैठक
पटना : लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद सोमवार को छोटी पार्टियों के बड़े-बड़े दावे सामने आने लगे हैं. कोई पार्टी मन मुताबिक सीट नहीं मिलने पर निर्णय लेने की बात कहते हैं, तो किसी ने पूर्व में ही तय कर खुद से सीटें चुन ली है. इसी बीच महागठबंधन की बैठक 13 को दिल्ली में होगी. वहीं, बीएसपी राष्ट्रीय कमेटी की बैठक मंगलवार को लखनऊ में होगी.
बिहार की 40 सीटों के लिए आज लखनऊ में बैठक : बसपा
सपा के बिहार प्रभारी लालजी मेधांकर ने कहा कि मंगलवार को लखनऊ में मायावती की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कमेटी की बैठक होगी. जिसमें बिहार के 40 सीटों पर चुनाव को लेकर रणनीति बनायी जायेगी और सभी सीटों पर चरणबद्ध तरीके से उम्मीदवारों की घोषणा होगी.
कम-से-कम तीन सीट, वरना पार्टी लेगी फैसला : हम
हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने कहा कि महागठबंधन में दो दिनों के भीतर सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. हम को कम-से-कम तीन सीट मिलने की उम्मीद है. इसलिए हम गया, पूर्णिया, खगड़िया, जहानाबाद, जमुई सहित तीन अन्य सीटों पर लड़ने की तैयारी है.
कम-से-कम छह सीटों पर हमारी दावेदारी : रालोसपा
लोसपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सत्यानंद दांगी ने कहा कि हमारी पार्टी की दावेदारी छह सीटों के लिए है, जिसमें काराकाट, मोतिहारी, सीतामढ़ी, उजियारपुर, जहानाबाद सहित अन्य लोकसभा सीट है. 13 को दिल्ली में महागठबंधन की बैठक है, जिसमें सीटों का बंटवारा हो जायेगा. इसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी होगी. लेकिन, हमारी पार्टी छह सीटों के लिए महागठबंधन में काम कर रही है.
दरभंगा सहित तीन अन्य सीटों पर तैयारी : वीआइपी
कासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. हम दरभंगा से चुनाव लड़ने को तैयार है. बाकी पार्टी तीन अन्य जगहों के लिए तैयार है. जिसको लेकर सोमवार को बैठक भी हुई और 13 को दिल्ली में महागठबंधन की बैठक के बाद सभी 40 सीटों में किसको कितनी सीट मिली हैं. इसकी जानकारी दूसरे दिन दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement