Advertisement
फुलवारीशरीफ : थाने के पास ही पुलिस पर तानी पिस्टल
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने के महज चंद कदम दूर तीन की संख्या में आये बदमाशों ने स्थानीय दुकानदार से बिना कारण उलझ गये. देखते-देखते बदमाशों ने लोगों को गोली मारने की धमकी दे डाली. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस जैसे ही पहुंची तो बदमाशों ने बीच बाजार में पुलिस पर पिस्टल […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाने के महज चंद कदम दूर तीन की संख्या में आये बदमाशों ने स्थानीय दुकानदार से बिना कारण उलझ गये. देखते-देखते बदमाशों ने लोगों को गोली मारने की धमकी दे डाली.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस जैसे ही पहुंची तो बदमाशों ने बीच बाजार में पुलिस पर पिस्टल तान दी. इससे पुलिस भी स्तब्ध रह गयी.
इसके बाद पुलिस ने जब बदमाशों को खदेड़ा तो बदमाश पिस्टल लहराते हुए भाग निकले. इसी दौरान चार गोलियां गिर गयीं. पुलिस ने चारों गोलियां बरामद कर लीं. यह घटना रविवार की शाम चार बजे के आसपास चुनौती कुआं के निकट हुई. भीड़भाड़ वाले चुनौती कुआं के निकट दो राहगीरों की मोटरसाइकिलें आपस में सट गयीं, जिसके कारण दोनों आपस में उलझ गये.
स्थानीय दुकानदारों ने उस विवाद को सुलझा दिया. तभी बौली मोहल्ला निवासी वासिफ अपने तीन बदमाशों के साथ पिस्टल लेकर आया और डेकोरेटर संचालक पप्पू गुप्ता समेत अन्य दुकानदार को गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दे डाली. तभी लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस जैसे ही पहुंची तो वासिफ ने पुलिस पर भी पिस्टल तान दी. पुलिस ने वासिफ को पकड़ने के लिए खदेड़ा तो वह पिस्टल चमकाते भीड़ का लाभ उठाते हुए फरार हो गया. फरार होने के चक्कर में उसकी नाइन एममए की चार गोलियां गिर गयीं, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके बाद दुकानदार उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना परिसर पहुंच गये और करीब एक घंटा तक अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं.
मालूम हो कि वासिफ ने पिछले साल उर्स के मौके पर भी हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी थी.वह स्थानीय वाड पार्षद का भांजा भी है. थानेदार मो कैसर आलम ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement