पटना : बिहार में चूहों केशराब पीजानेऔर बांध को ही खोद देने केकारनामों के चर्चाकेरहने के बाद अब उनके एक और कारिस्तानी को जानकार आप हैरान रह जायेंगे. मामला राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित नवरत्न ज्वेलर्स से जुड़ा है.यहां हीरे के टॉप्स गायब मिलने की खबर फैलते ही अफरातफरी मचगयी. दुकान मालिक ने आनन-फानन में पूरी दुकान की तलाशी लेनी शुरू की.हालांकि, टाॅप्स का कुछ भी पता नहीं चल पाया.
बाद में दुकान मालिक को शक होने उन्होंने कर्मचारियों से पूछताछ भी की.हालांकि,सफलताफिर भी नहीं मिली.उसकेबाद उन्होंने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज देखनाशुरू किया तो उसे हीरा चोर नजर आ गया. जिसको देखकर सभी लोग हतप्रभ रह गये.
दरअसल,सीसीटीवी फुटेज में एक चूहा दुकान के काउंटर पर आया और प्लास्टिक के बैग में पैक हीरे के टाॅप्स को मुंह में दबाकर अपने साथ लेकर चला गया. चूहा दुकान में बने फॉल सिलिंग में घुसता हुआ नजर आया. हालांकि, अब तक टॉप्स नहीं मिले हैं. दुकान मालिक के मुताबिक दूसरी बार जब उन्होंने ध्यान से सीसीटीवीफुटेज को देखा तब उन्हें चूहा टॉप्स ले जाता हुआ नजर आया.