पटना : बिहार के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तोहफा दिया है. सूबे के 49 खिलाड़ियों को आज खेल कोटे से नियुक्ति का पत्र सौंपेंगे. मालूम हो कि खेल कोटे से खिलाड़ियों की बहाली का मामला कई सालों से लंबित था.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंचाई भवन परिसर के अधिवेशन भवन में आज उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के मुताबिक, राज्य में खेल संस्कृति के विकास, अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उनके भविष्य की सुरक्षा प्रदान के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जा रहा है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे.
किन खेलों से कितने खिलाड़ियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
एथलेटिक्स 04
तलवारबाजी 05
स्क्वैश 05
तीरंदाजी 02
हैंडबॉल 04
टेबल टेनिस 03
बास्केट बॉल 04
राइफल शूटिंग 01
बॉलीबॉल 05
बैडमिंटन 01
हॉकी 01
वुशु 05
साइक्लिंग 04
रग्बी 05