33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डाकबंगला पर दो घंटे का जाम, कुछ ही जगहों पर दिखा बंद का असर

पटना : भारत बंद के विपक्षी दलों के आह्वान का असर राजधानी व आसपास की जगहों पर मिला-जुला रहा. शहर में डांगबंगला चौराहा को छोड़ कर अन्य जगहों पर इसका कुछ खास असर नहीं रहा. सुबह के लगभग 10 बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक राजद, जाप सहित कुछ पार्टियों के कार्यकर्ता व नेताओं […]

पटना : भारत बंद के विपक्षी दलों के आह्वान का असर राजधानी व आसपास की जगहों पर मिला-जुला रहा. शहर में डांगबंगला चौराहा को छोड़ कर अन्य जगहों पर इसका कुछ खास असर नहीं रहा.
सुबह के लगभग 10 बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक राजद, जाप सहित कुछ पार्टियों के कार्यकर्ता व नेताओं ने डाकबंगला चौराहे पर आ कर प्रदर्शन किया, नारेबाजी की, कुछ पहले से लगी एनडीए समर्थित बैनर पोस्टरों को फाड़ा और हंगामा भी किया. इस दौरान बीजेपी का झंडा लगे वाहन को प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया. लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा व आवागमन बाधित रहा. मुख्य मार्ग को रोका. 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची, तो सड़क जाम को हटा परिचालन सामान्य किया गया. हाजीपुर की तरफ भारत बंद को लेकर प्रदर्शन का असर गांधी सेतु पर भी दिखा. सुबह नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. पटना जंक्शन पर विभिन्न रूटों के आने वाली ट्रेनें प्रभावित नहीं हुईं.
केवल कुछ देर तक रेल मंडल क्षेत्र के आरा व जहानाबाद स्टेशन पर सुबह आठ बजे के करीब बंद समर्थक स्टेशन पर प्रदर्शन करना शुरू किया. इस दौरान दोनों स्टेशनों पर दो से तीन मिनट तक ट्रेनों को रोका गया. आरपीएफ की टीम प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से शीघ्र हटा दिया. भारत क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र प्रसाद नारायण सिंह ने कहा कि सबको रोजगार, आवास, स्वच्छ पेयजल, सस्ती चिकित्सा सुविधा, सस्ती शिक्षा पुरानी पेंशन योजना लागू करने आदि मूलभूत सुविधाओं को अपने एजेंडा में शामिल कर पूरा करें. ताकि आम जनता को राहत मिले.
कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमेटी की ओर से एक दिवसीय भारत बंद का समर्थन किया गया. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक पप्पू यादव के निर्देशानुसार जन अधिकार छात्र परिषद की बिहार इकाई को बंद में अपना नैतिक समर्थन देने का एलान किया था. विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों की नियुक्ति में 200 प्वाइंट आरक्षण लागू करने हेतु वामसेफ व अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के आह्वान पर बंद में राजद नेता शामिल हुए और जुलूस निकाला.
फुलवारीशरीफ. शहर में राजद कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक को घंटों जाम रखा. इस दौरान बंद समर्थकों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. पटना सिटी. भीम आर्मी व गैर राजनीतिक संगठनों के मंगलवार के भारत बंद का समर्थन करते हुए बंद समर्थक सड़क पर उतर आये और आगजनी कर रास्ता रोका.
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू स्वास्थ्य भवन के समीप राजकीय कल्याण छात्रावास के पास विद्यार्थियों व भीम आर्मी सेना के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष अमर आजाद के नेतृत्व में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें