Advertisement
प्रदेश के आठ जिलों में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया
पटना : राज्य के आठ जिलों बांका, जमुई, अरवल, कैमूर, सारण, गोपालगंज, शिवहर और शेखपुरा में इंडस्ट्रियल एरिया बनाया जायेगा. बियाडा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. दूसरे जिलों में मौजूदा इंडस्ट्रियल एरिया को विकसित कर आधुनिक सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. अभी राज्य में 53 इंडस्ट्रियल एरिया हैं. इनमें 5018 करोड़ का निवेश है. […]
पटना : राज्य के आठ जिलों बांका, जमुई, अरवल, कैमूर, सारण, गोपालगंज, शिवहर और शेखपुरा में इंडस्ट्रियल एरिया बनाया जायेगा. बियाडा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. दूसरे जिलों में मौजूदा इंडस्ट्रियल एरिया को विकसित कर आधुनिक सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. अभी राज्य में 53 इंडस्ट्रियल एरिया हैं.
इनमें 5018 करोड़ का निवेश है. करीब तीस हजार लोगों को रोजगार मिला है. बियाडा के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अभी करीब 1600 औद्योगिक यूनिटें काम कर रही हैं, इसमें से करीब आधी यूनिटें कृषि पर आधारित हैं.
इसमें बड़ी संख्या खाद्य प्रसंस्करण की है. सरकार भी राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है. मुंबई में निवेश आयुक्त का कार्यालय चल रहा है. पुरानी और बंद पड़ी औद्योगिक यूनिटों को चालू करने के लिए सरकार खुद अपनी एजेंसी के माध्यम से कार्यशील पूंजी उपलब्ध करायेगी.
बढ़ रहा है औद्योगिक प्रक्षेत्र में निवेश : राज्य के औद्योगिक प्रक्षेत्र में निवेश लगातार बढ़ रहा है. 2015-16 में कोई निवेश नहीं हुआ था. 2016-17 में 41 यूनिटों में 314 करोड़ निवेश हुआ. 2016-17 में यह बढ़कर 720 करोड़ हो गया. 720 करोड़ 81 यूनिट में निवेश हुआ. चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर तक 85 यूनिटों में 1200 करोड़ का निवेश हो चुका था. अभी राज्य में जितने औद्योगिक एरिया हैं, उसमें आधारभूत सुविधाओं को विस्तार किया जा रहा है. सड़क, बिजली, पानी व सीवरेज सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement