Advertisement
बिहार में सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा
पटना : बसपा बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. गुरुवार को नयी दिल्ली में पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने आवास पर बैठक की और अकेले 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने का फैसला लिया. बैठक में 12 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है. बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची […]
पटना : बसपा बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. गुरुवार को नयी दिल्ली में पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने आवास पर बैठक की और अकेले 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने का फैसला लिया.
बैठक में 12 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है. बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची सप्ताह भर के अंदर जारी कर दी जायेगी. 12 उम्मीदवारों में दो राजपूत, दो कुशवाहा, दो यादव, दो एससी और चार उम्मीदवार अति पिछड़ी जातियों से तय किये गये हैं.
प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद व बिहार प्रभारी लालजी मेधंकर ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव के 12 भावी उम्मीदवार सहित बिहार के सभी प्रभारी नेता मौजूद थे. बैठक के दौरान मायावती ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिया कि बिहार के सभी प्रभारी नेता लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने के लिए तैयार रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement