पटना : फ्रंट कॉरिडोर निर्माण के तहत 27 फरवरी को झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सुबह 6:45 से 10:45 बजे तक कार्य किये जायेंगे. इस दौरान रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. परिचालन बाधित होने की वजह से चार जोड़ी ट्रेनें रद्द की गयी हैं और छह ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द : n 26 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली वाली ट्रेन संख्या 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर व 27 फरवरी को मोकामा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर
27 फरवरी को ट्रेन संख्या 63215/63216 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन
27 फरवरी को ट्रेन संख्या 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस
27 फरवरी को ट्रेन संख्या 63273/63274 बरौनी-मोकामा-बरौनी मेमू पैसेंजर ट्रेन
रिशेड्यूल कर खुलने वाली ट्रेनें
26 फरवरी को सियालदह से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस सियालदह से 1.30 घंटे की देरी से खुलेगी
26 फरवरी को हटिया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस हटिया से तीन घंटे की देरी से खुलेगी
27 फरवरी को बरौनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 63275 बरौनी-मोकामा मेमू पैसेंजर बरौनी से एक घंटे की देरी से खुलेगी
27 फरवरी को झाझा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 63209 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर झाझा से 2:30 घंटे की देरी से खुलेगी
27 फरवरी को सहरसा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस सहरसा से 1:30 घंटे की देरी से खुलेगी
27 फरवरी को राजेंद्र नगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13226/23226 राजेंद्र नगर-जयनगर इंटरसिटी एक्स राजेंद्र नगर से दो घंटे देरी से खुलेगी
