गोपालगंज / फुलवरिया : मुख्य बाजार बथुआ स्थित श्रीपुर चौक पर स्कूली छात्र का शव रखकर सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए सोमवार को सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. लोगों के प्रदर्शन के कारण आवागमन करीब पांच घंटों तक बाधित रहा. वहीं, सड़क के दोनों ओर चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
जानकारी के मुताबिक, जिले के फुलवरिया थाने के श्रीपुर ओपी अंतर्गत सवनही पट्टी गांव में शनिवार रात हुए स्कूली छात्र अंकित कुमार का रविवार की देर शाम सदर अस्पताल गोपालगंज से पोस्टमार्टम होकर आया. इसके बाद सोमवार को क्षेत्र के मुख्य बाजार बथुआ में श्रीपुर चौक पर छात्र का शव रखकर सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए जाम व प्रदर्शन करने लगे. इससे करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा. वहीं, सड़क के दोनों ओर चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बथुआ बाजार से सेमरा होते हुए उत्तर प्रदेश के तमकूही राज तथा बथुआ बाजार से जमुना हां पंच देवरी होते हुए उत्तर प्रदेश एवं बथुआ बाजार से श्रीपुर होते हुए बगही बाजार कटेया तक जानेवाले पथ में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. लगभग चार किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार को देखते हुए कई वाहन चालकों ने अपनी राह बदलते हुए गंतव्य स्थल जाने लगे.
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष, गीदहां पंचायत के मुखिया प्रोफेसर अली अकबर अंसारी तथा बहुजन समाज पार्टी के नेता इंतियाज अहमद जनता दल यूनाइटेड दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष योगेंद्र राम राष्ट्रीय लोक समता पार्टी दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राम व गिद्धहां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जलेश्वर सिंह कर रहे थे. वहीं, आक्रोशित लोग नामजद आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी देने की मांगे करते हुए मृतक छात्र के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान, जिला परिषद के चेयरमैन मुकेश कुमार पांडे बथुआ बाजार पहुंचे, जहां जिलाधिकारी से उन्होंने बात की. उन्होंने कहा कि निर्दोष फंसे नहीं तथा दोषी बचे नहीं. इसके लिए जिलाधिकारी महोदय तथा पुलिस अधीक्षक महोदय कारगर कदम उठाएं.
उधर, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बथुआ बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में डीएसपी अशोक कुमार चौधरी, एसडीओ अनिल कुमार रमण, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम, मीरगंज पुलिस इस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु, थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, श्रीपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह परिजनों तथा प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने में लगे हुए हैं. समाचार प्रेषण तक वार्ता की जा रही थी.