Advertisement
पटना : एफओबी के बजाय ट्रैक का कर रहे इस्तेमाल
पार्सल ढुलाई में सुरक्षा मानक तोड़ रहे रेलकर्मी पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आरएमएस ऑफिस व पार्सल घर हैं, जहां पार्सल के सामान बुक किये जाते हैं. पार्सल के सामान लाने और ले जाने के लिए पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवरब्रिज (एफओबी) में रैंप बनाये गये हैं. रेलवे के नियमानुसार […]
पार्सल ढुलाई में सुरक्षा मानक तोड़ रहे रेलकर्मी
पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आरएमएस ऑफिस व पार्सल घर हैं, जहां पार्सल के सामान बुक किये जाते हैं. पार्सल के सामान लाने और ले जाने के लिए पूर्वी छोर पर स्थित फुट ओवरब्रिज (एफओबी) में रैंप बनाये गये हैं.
रेलवे के नियमानुसार इसी एफओबी से पार्सल लाना और ले जाना हैं. लेकिन, पार्सलकर्मी सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए रेलवे ट्रैक से ही एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर सामान लाते और ले जाते हैं. जंक्शन पर स्थिति यह है कि पूर्वी छोर हो या फिर पश्चिमी छोर. दिन भर ट्रेनें आती-जाती रहती हैं. इसके बावजूद पार्सलकर्मी रेलवे ट्रैक होकर बुकिंग पार्सल को एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर सामान लाते और ले जाते हैं.
मूकदर्शक बने रहते हैं रेलवे अधिकारी और आरपीएफ : जंक्शन पर प्रतिनियुक्त रेलवे अधिकारियों के दफ्तर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर है. वहीं, आरपीएफ व जीआरपी पोस्ट भी एक नंबर प्लेटफॉर्म पर है. स्थिति यह है कि आरपीएफ पोस्ट के जवान हो या फिर रेलवे अधिकारी पूरे दिन प्लेटफॉर्म पर इधर-से-उधर घूमते रहते हैं. लेकिन, इन पार्सल कर्मियों को अनदेखी कर देते हैं. इससे हादसा होने की संभावना बनी रहती हैं.
दोनों छोरों से ज्यादा सामान आते हैं : जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर पार्सल के सामान उतारे या चढ़ाये जाते हैं, तो पार्सलकर्मी एफओबी का उपयोग करते हैं.
इसके बाद प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन, चार-पांच पर पार्सल के सामान लाना व ले जाना हैं, तो रेलवे ट्रैक का ही उपयोग करते हैं. स्थिति यह है कि पार्सलकर्मी कई भागों में बंट जाते हैं, तो रेलवे ट्रैक होकर पार्सल डिब्बे में सामान चढ़ाते हैं. इन दौरान ट्रेनें भी आती हैं, तो पार्सलकर्मी काम छोड़ देते है और प्लेटफॉर्म से ट्रेन खुलने के बाद दोबारा काम शुरू कर देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement