पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बिहार प्रभारी बीरेंद्र सिंह राठौर पांच दिनों के बिहार दौरे पर 25 फरवरी को पटना पहुंच रहे हैं. मीडिया प्रभारी एचके वर्मा ने बताया कि श्री राठौर 25 फरवरी को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रखंड कांग्रेस, पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक में शामिल होंगे.
चार बजे वैशाली जिला के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे. 26 फरवरी को समस्तीपुर में दिन भर दरभंगा व समस्तीपुर के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से विचार विमर्श के बाद देर शाम बेतिया जायेंगे.
27 को पश्चिम चंपारण, 28 फरवरी को बाल्मिकी नगर लोकसभा, एक मार्च को मोतिहारी में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे.