10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां हादसा : पेट्रोलिंग जीप का शीशा तोड़ा, दो जवानों को लगी चोट, शव आते ही फूटा गुस्सा, थाने पर पथराव

दनियावां : शाहजहांपुर थाना के अल्ट्राटेक के पास गुरुवार की देर रात्रि टेंपो और ट्रक में हुई टक्कर में सिगरियावां गांव के लोगों की मौत से ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया. शुक्रवार को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव के ग्रामीणों ने मृतकों के आश्रित परिवारों के लिए नौकरी और मुआवजे की मांग को ले […]

दनियावां : शाहजहांपुर थाना के अल्ट्राटेक के पास गुरुवार की देर रात्रि टेंपो और ट्रक में हुई टक्कर में सिगरियावां गांव के लोगों की मौत से ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया. शुक्रवार को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव के ग्रामीणों ने मृतकों के आश्रित परिवारों के लिए नौकरी और मुआवजे की मांग को ले दनियावां-हिलसा-गया सड़क मार्ग को छह घंटे तक जाम रखा.

इस बीच पोस्टमार्टम के बाद पटना से शव शाहजहांपुर थाना के पास लाया गया. इसकी खबर मिलते ही ग्रामीण और उग्र हो गये और थाने पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.

इस रोड़ेबाजी में थाने में तैनात दो जवानों को चोटें आयीं. थाने की खिड़की के शीशे टूट गये. उग्र भीड़ ने थाने के पेट्रोलिंग जीप का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर मौजूद कुछ बुद्धिजीवियों ने उग्र ग्रामीणों को समझा- बुझा कर शांत कराया, लेकिन इसके बाद भी भीड़ वहां जुटी रही. बाद में कई थानों की पुलिस पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ.
मौके पर पहुंचे पटना सिटी के एसडीओ राजेश रौशन, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, सीओ अनिल मिश्रा, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, मुखिया उमाकांत कुमार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार लाख तेईस हजार का चेक दिया. तब जाकर जाम हटा.
कई थानों की पुलिस पहुंची : घटना की सूचना मिलते ही पटना ग्रामीण एसपी संजय कुमार सिंह, फतुहा डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, फतुहां थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर उमाशंकर कुमार, दनियावां, खुशरूपुर, नदी थाना के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा. उग्र भीड़ की ओर से पुलिस और जीप पर रोड़ेबाजी का मामला दर्ज कर पुलिस ने सात को हिरासत में लिया है.
सिगरियावां गांव में छाया मातम, दो घरों का चिराग बुझा : दनियावां-हिलसा राजमार्ग-4 पर गुरुवार की देर रात्रि शाहजहांपुर थाना के अल्ट्राटेक के पास टेंपो और ट्रक में हुई टक्कर में हुई मौत से सिगरियावां गांव में मातम छाया रहा. घटना में मृत टेंपो चालक नीतीश कुमार की शादी एक साल पूर्व हुई थी. उसकी युवा पत्नी धर्मशीला देवी और मां का रो-रो कर बुरा हाल था.
राजीव कुमार के दो छोटे-छोटे बच्चे सत्यम और विशाखा अपनी रोती हुए मां से लिपट रोने लगते. हादसे में मृत विकास और मनेंद्र अपने घर का इकलौता चिराग थे. विकास कुमार (18वर्ष) मूल रूप से जहानाबाद के पारस बिगहा गांव के मंदाली गांव का उपेंद्र साव का पुत्र था. जिसे बचपन से ही विधवा फुआ मीना देवी पुत्र नहीं रहने के कारण अपने घर सिगरियावां में रख कर पढ़ा रही थी. वही मनेंद्र कुमार (27वर्ष) अपने घर का इकलौता संतान था. उसके मौत से पिता बृंद महतो, माता और पत्नी निर्जला सदमे में हैं. निर्जला को एक आठ माह की बच्ची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें