20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने के लिए थाने को घेरा

दनियावां : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव में ग्रामीणों की ओर से हुई सड़क जाम के दौरान थाने पर हुई रोड़ेबाजी मामले में गिरफ्तार सात लोगों को छुड़ाने के लिए शुक्रवार की देर शाम ग्रामीणों ने थाने को फिर घेराव कर दिया और दुर्घटना में मृत लोगों के शव को दनियावां-हिलसा सड़क मार्ग पर […]

दनियावां : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव में ग्रामीणों की ओर से हुई सड़क जाम के दौरान थाने पर हुई रोड़ेबाजी मामले में गिरफ्तार सात लोगों को छुड़ाने के लिए शुक्रवार की देर शाम ग्रामीणों ने थाने को फिर घेराव कर दिया और दुर्घटना में मृत लोगों के शव को दनियावां-हिलसा सड़क मार्ग पर रख जाम कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पटना ग्रामीण एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर फतुहा डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने कमान संभाल ली. रात साढ़े आठ बजे हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम को हटाया. सड़क पर ट्रैक्टर में रखे मृतक के शव को शाहजहांपुर से आगे भेजा. ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार सातों व्यक्तियों को छोड़ा जाये. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की ओर से दो हवाई फायर किया गया. हालांकि पुलिस ने हवाई फायर से इन्कार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें