पटना : दो साल पहले 14 जनवरी 2017 को सबलपुर दियारा पतंग उत्सव के दौरान हुई नाव दुर्घटना के लिए 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी पंकज कुमार राज को निंदा का दंड दिया गया है. हादसे के समय वह सारण के एसपी थे. विभागीय जांच समिति ने एसपी सारण को दोषी पाया है.
Advertisement
पटना : एसपी की लापरवाही से हुआ दियारा नाव हादसा
पटना : दो साल पहले 14 जनवरी 2017 को सबलपुर दियारा पतंग उत्सव के दौरान हुई नाव दुर्घटना के लिए 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी पंकज कुमार राज को निंदा का दंड दिया गया है. हादसे के समय वह सारण के एसपी थे. विभागीय जांच समिति ने एसपी सारण को दोषी पाया है. दो प्राइवेट […]
दो प्राइवेट नावें गंगा नदी में समा गयी थीं : 2017 में मकर संक्राति पर पतंग उत्सव में शामिल होकर सोनपुर थाने के सबलपुर दियारा से पटना के एनआइटी घाट (गांधी घाट) के लिए आ रही पर्यटकों से खचाखच भरी दो प्राइवेट नावें गंगा नदी में समा गयी थीं. इसमें हादसे के पहले दिन 30 लोगों की मौत की आशंका जतायी गयी थी.
अगले दिन 24 मौतें कन्फर्म हुईं. मरने वालों में 11 पटना के थे. जांच में पाया गया है कि सारण के तत्कालीन एसपी पंकज कुमार राज ने पतंग उत्सव के कार्यक्रम में कोई रुचि नहीं ली. मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों के कार्यक्रम के बाद भी एसपी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण नहीं किया.
उनकी जिम्मेदारी थी कि वह जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से संयुक्त आदेश जारी कराते लेकिन ऐसा नहीं किया . हादसा होने के बाद भी वह घटना स्थल पर बहुत देर से पहुंचे. रिपोर्ट में आइपीएस पंकज कुमार राज को संवेदनहीन, हठधर्मी , प्रशासनिक रूप से विफल और जिम्मेदारी से भागने की प्रवृत्ति वाला बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement