Advertisement
पटना : हर स्टेप पर छात्रों को मिलेंगे अंक, सही उत्तर पर पूरे अंक
बोर्ड अध्यक्ष ने बेहतर मूल्यांकन के लिए दिये निर्देश पटना : एसके मेमोरियल हॉल में रविवार को इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की बारकोडेड एवं व्यवहृत उत्तर-पुस्तिकाओं के बेहतर मूल्यांकन के संबंध में विशेष कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मूल्यांकन निदेशकों को निर्देशित किया कि […]
बोर्ड अध्यक्ष ने बेहतर मूल्यांकन के लिए दिये निर्देश
पटना : एसके मेमोरियल हॉल में रविवार को इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की बारकोडेड एवं व्यवहृत उत्तर-पुस्तिकाओं के बेहतर मूल्यांकन के संबंध में विशेष कार्यशाला आयोजित की गयी.
कार्यशाला में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मूल्यांकन निदेशकों को निर्देशित किया कि मूल्यांकन में हर स्टेप की मार्किंग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन में योगदान दे रहे परीक्षकों को मूल्यांकन के समय उपलब्ध करायी जाने वाली मार्किंग स्कीम में भी स्टेप वाइज मॉर्किंग की व्यवस्था की गयी है.
साथ ही मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को कहा कि मूल्यांकन शुरू होते ही सह मूल्यांकन कर्ताओं को लिबरल मार्किंग के संबंध में बता दें. यदि बच्चे ने सही एवं अच्छा उत्तर लिखा है, तो उसे पांच में पांच अंक जरूर मिलना चाहिए. अगर किसी ने कम लिखा है तो उसी अनुपात में उसे नंबर जरूर दिये जाएं.
मिलेगी प्रोत्साहन राशि : कार्यशाला में मूल्यांकन केंद्रों के मूल्यांकन केंद्र निदेशकों एवं उनके 2 सहायकों ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया. तीन कंप्यूटर ऑपरेटर्स को मूल्यांकन कार्य के लिए बनाये गये सॉफ्टवेयर के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर-पुस्तिकाओं के त्रुटि रहित मूल्यांकन पर परीक्षकों के लिए मूल्यांकन प्रोत्साहन योजना लागू की गयी है. यह परीक्षकों को देय मानदेय के अतिरिक्त होगा.
इस साल मूल्यांकन में बेहतरी तथा त्रुटि रहित करने के लिए परीक्षकों को देय राशि में 10 प्रतिशत की कटौती नहीं की जायेगी. इस प्रकार यदि कोई परीक्षक इस साल की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हैं, तो उन्हें मूल्यांकन के लिए देय 100 प्रतिशत राशि दे दी जायेगी.
इसी प्रकार, जिन परीक्षकों द्वारा सभी कॉपियों का शत-प्रतिशत त्रुटि रहित मूल्यांकन कार्य संपादित किया जायेगा, उन्हें सभी कॉपियों के मूल्यांकन के लिए कुल देय पारिश्रमिक का 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि इसेंटिंव के रूप में दी जायेगी. कार्यशाला में अध्यक्ष के साथ मो सलाहुद्दीन खां, परीक्षा नियंत्रक (मा), योगेश मिश्र, परीक्षा नियंत्रक (उमा) एवं समिति के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
दिये विशेष निर्देश
अध्यक्ष ने कहा कि सैद्धांतिक परीक्षा में यदि 90%से अधिक अंक प्राप्त होतेेे हैं, तो उस छात्र की कॉपी सीलबंद लिफाफे में नहीं भेजी जायेगी. यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि उत्तर पुस्तिकाओं के बारकोडिंग की व्यवस्था प्रभावी है.
मूल्यांकन केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश : मूल्यांकन केंद्रों के सभी कक्षों में और केंद्र के बाहर बज्रगृह बनाये जायेंगे. बरामदा में पूरी मूल्यांकन अवधि के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे.- मूल्यांकन अवधि के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की व्यवस्था है.
– केवल मूल्यांकन केंद्र निदेशक एवं स्टैटिक पदाधिकारियों को आधिकारिक कार्यों के लिए मोबाइल के उपयोग की अनुमति होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement