पटना : लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान नेे कहा है कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना है कि ग्रामीणों ने कर्माकांड नदी, गदरा नदी पर पांडे डी, अजय नदी पर मोहम्मदीया कली डी, कैथवारा नदी पर कौवाकोल, जगतपुर और आजाद नगर के बीच नदी पर पुल बनवाने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने प्रयास किया.
चन्द्रशैली पुल, लक्ष्मीपुर में सोनो प्रखंड के नैयाडी जैसे पिछड़े इलाके में डुमरिया जोर पर पुल का निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इन सभी पुलों के निर्माण की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है. प्रशासन को जल्दी काम शुरू करने का आदेश दिया गया है. पुलों का टेंडर जारी कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने सांसद के प्रयास से स्वीकृत हुए पुल और सांसद निधि से कराये गये कार्य का ब्योरा भी दिया है.
