पटना : न्यायालय में कार्यरत जिन एपीपी की परफॉरमेंस खराब होगी,उन्हें हटाने की अनुशंसा डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार डीएम से करेंगे. इसके पूर्व डीआइजी तमाम एपीपी के साथ एक बैठक करेंगे. बैठक में डीआइजी उनसे पूर्व के केसों में किये गये पैरवी के संबंध में जानकारी लेंगे. डीआइजी उनसे यह जानेंगे कि उनकी पैरवी से कितने आरोपितों को जमानत नहीं मिल पायी या फिर किसी केस में सजा हुई.
बैठक में ही डीआइजी ने उन्हें यह भी जानकारी देंगे कि किसी भी केस की पैरवी में नरमी बरतने की जानकारी हुई तो फिर वे उन्हें हटाने के लिए डीएम से अनुशंसा कर देंगे. डीआइजी की सख्ती से खराब परफॉरमेंस वाले एपीपी नौकरी से हट सकते हैं. सूत्रों के अनुसार कई मामले ऐसे आये हैं, जिसमें आरोपित को तुरंत जमानत मिल गयी. जबकि पुलिस ने परिश्रम के बाद गिरफ्तार किया था.