27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने में किया हंगामा

फुलवारीशरीफ : जानीपुर स्थित नेशनल बीएड काॅलेज एंड हायर एजुकेशन की निदेशक माधुरी कुमारी ने नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं पर फुलवारीशरीफ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, थानेदार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पूरा मामला पारिवारिक संपत्ति को लेकर है. पुलिस आरोपितों के ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही […]

फुलवारीशरीफ : जानीपुर स्थित नेशनल बीएड काॅलेज एंड हायर एजुकेशन की निदेशक माधुरी कुमारी ने नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं पर फुलवारीशरीफ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.
वहीं, थानेदार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पूरा मामला पारिवारिक संपत्ति को लेकर है. पुलिस आरोपितों के ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही है. कई महिलाओं के साथ बुधवार को फुलवारीशरीफ थाना पहुंची कॉलेज की निदेशक माधुरी ने काफी देर हो- हंगामा किया और चेतावनी दी कि अगर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो थाने का घेराव करेंगी. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस आरोपितों को संरक्षण दे रही है.
क्या है मामला: मालूम हो कि 21 जनवरी की शाम का भुसौला दानापुर के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने जानीपुर स्थित नेशनल बीएड काॅलेज एंड हायर एजुकेशन की निदेशक 35 वर्षीया माधुरी कुमारी की कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें जख्मी कर दिया था. निदेशक स्वयं कार ड्राइव कर रही थीं. इस मामले में निदेशक ने देवर ,पति अकील हैदर की पहली पत्नी के बेटे व बेटी को नामजद आरोपित बनाया था. माधुरी ने नेशनल बीएड कॉलेज के संचालक अकिल हैदर से दूसरी शादी रचायी है, जिसके बाद से ही अकिल हैदर की पहली पत्नी के परिवार से रिश्ते संपत्ति को लेकर बिगड़े हुए हैं.
थानेदार मो कैसर आलम ने बताया कि पीड़ित का आरोप निराधार है. पुलिस टीम लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दोनों के बीच मामला संपत्ति विवाद का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें