पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए आये नौ सैंपल में तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू मिला है.
संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि संस्थान में नौ नमूने जांच के लिए आये थे. इनमें सात नमूने गया जिला से आये थे, जबकि दो पटना जिले के थे. गया जिले से आये सात नमूनों में तीन की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी. सिविल सर्जन के माध्यम से जांच के लिए नूमनों को भेजा गया था. इससे पहले भी अररिया जिले से आये जांच के सैंपल में तीन मरीज में स्वाइन फ्लू पाया गया था.