पटना : सूत्र बताते हैं कि बिहार में 40 सीटों के बटवारे के लिए कांग्रेस भाजपा और जदयू की तरह बराबर की हैसियत चाहती है. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद झारखंड में सीटों की शेयरिंग का फार्मूला निकाला गया है.
झारखंड में सीट बटवारे के फार्मूले में कांग्रेस बड़ा भाई बन कर सामने आया है. यूपी में भी कांग्रेस बिना गठबंधन अकेले चुनाव लड़ेगी. पार्टी की बिहार इकाई को उम्मीद है कि उसे अन्य दलों के दमदार उम्मीदवार भी मिलने वाले हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पटना लौटने के बाद विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ सीटों के तालमेल को लेकर वार्ता करेंगे. इधर, दिल्ली की बैठक में शामिल दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बिहार की करीब 18 से 20 सीट और यहां लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों की सूची सौंपी है.
